WhatsApp से ही भेज सकते हैं फ्रेंड को पैसे, जानिए कैसे

जुलाई 2017 में Whatsapp द्वारा एक जानकारी शेयर की गई थी जिसमें लिखा गया था कि जल्द ही आप WhatsApp से पैसे ट्रांसफर कर पाएंगे. जुलाई 2017 से अबतक WhatsApp यूजर का इंतजार बरकरार है और सभी चाहते हैं कि WhatsApp में जल्द से जल्द पैसे ट्रांसफर करने के लिए पेमेंट मोड भी मिल जाए.Whatsapp Payment Mode.आपकी जानकारी के लिए बता दें कि जल्द ही आपका इंतजार खत्म होने वाला है क्योंकि WhatsApp में पेमेंट ट्रांसफर की टेस्टिंग शुरू कर दी है. जी हां हाल ही में कुछ तस्वीरें सामने आई है जिसमें WhatsApp से पेमेंट ट्रांसफर किया जा सकता है.

[ये भी पढ़ें: गूगल द्वारा प्लेस्टोर से हटाई गई 7 लाख ऐप, आंकड़ा 2016 के मुकाबले 70% ज्यादा]

Wabetainfo के अनुसार अगर आप WhatsApp का बीटा वर्जन कर रहे हैं तो आपको iPhone में 2.18.21 और Android पर 2.18.41 बीटा वर्जन पर WhatsApp पेमेंट मोड का अपडेट मिल जाएगा और जल्द ही इस वर्जन को सार्वजनिक रूप से एक्टिवेट कर दिया जाएगा.

अगर बात करें भारत की तो भारत में WhatsApp के 20 करोड़ से ज्यादा यूजर हैं इसलिए भारत के अंदर WhatsApp के पेमेंट मोड की लोकप्रियता बढ़ने की काफी संभावनाएं है. WhatsApp के जरिए पेमेंट ट्रांसफर करने के लिए आप चैट के दौरान ही अटैचमेंट ऑप्शन में पेमेंट का ऑप्शन देख सकते हैं. इस पर क्लिक करते ही आपके सामने तमाम बैंकों की लिस्ट खुल जाएगी इस लिस्ट में से आप अपना बैंक सिलेक्ट करने के बाद आप UPI अकाउंट के जरिए पैसे ट्रांसफर कर पाएंगे.

[ये भी पढ़ें: क्या आपके फोन एंड्रॉयड ओरियो Update की लिस्ट में हैं]

इस बात को कहना बिल्कुल भी गलत नहीं होगा कि WhatsApp पर मेंट मोड आने वाले समय में कई दूसरी पेमेंट ऐप की लोकप्रियता को कम कर सकता है क्योंकि जब व्हाट्सप्प( जो कि लगभग-लगभग सभी यूज़ करते हैं) से पेमेंट ट्रांसफर हो रहा है तो किसी अन्य ऐप को रखकर मोबाइल के मेमोरी स्पेस क्यों कम करें.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.