यूपी में बीजेपी की प्रचंड जीत के बाद मुख्यमंत्री के नाम पर सस्पेंस बरकार था. मनोज सिन्हा को सीएम पद का प्रबल दावेदार के रुप में देखा जा रहा था, लेकिन सारी अटकलों को खारिज करते हुए बीजेपी ने यूपी के नए सीएम के तौर पर योगी आदित्यनाथ को चुना. बीजेपी पर जातिगत समीकरण को लेकर लगाए जा रहे आरोपों को योगी के नाम के साथ विराम मिल गया.
बीजेपी विधायक दल की बैठक में गोरखपुर से सांसद योगी आदित्यनाथ का नाम फाइनल कर दिया गया. कल यानि रविवार को स्मृति उपवन में योगी आदित्यनाथ का शपथ ग्रहण समारोह होगा. यूपी के डिप्टी सीएम ने नाम पर भी मुहर लग गई है, केेशव प्रसाद मौर्य, दिनेश शर्मा यूपी के उप मुख्यमंत्री होंगे.
यूपी के नए सीएम योगी आदित्यनाथ का जन्म 5 जनवरी 1972 में हुआ, योगी का असली नाम अजय सिंह हैं. योगी आदित्यनाथ कट्टर छवि वाले नेता माने जाते हैं, और वह हिंदु युवा वाहिनी के संस्थापक हैं. लगातार 5 बार गोरखपुर से सांसद रह चुके हैं, योगी आदित्यनाथ पहली बार 26 साल की उम्र में 12वीं लोकसभा चुनाव के लिए सांसद बने थे, इसके बाद लगातार 13वीं, 14वीं, 15वीं, 16वीं लोकसभा के चुनाव में गोरखपुर से सांसद चुने गए.