अगर क्रिकेट की दुनिया में बल्लेबाजों का कहीं जिक्र किया जाता है तो विराट कोहली का नाम उनमें सबसे ऊपर आता है. क्योंकि उन्होंने अपने छोटे से करियर में इतनी बड़ी-बड़ी उपलब्धि हासिल कर ली है शायद इतना कुछ कर पाना किसी भी बल्लेबाज के लिए एक सपने से कम नहीं होता है. किन्तु विराट कोहली ये कहे कि मुझे एक गेंदबाज से डर लग रहा था तो आपको सुनकर कैसा लगेगा?जी हाँ, ऐसा खुद भारतीय टीम के कप्तान विराट कोहली ने कहा, बॉलीवुड के परफेक्शनिस्ट एक्टर आमिर खान के साथ उनकी मुलाकात एक शूटिंग के दौरान हुई. इस खास प्रोग्राम में विराट कोहली और आमिर खान ने बातचीत की, तब विराट कोहली ने बताया 2011 के वर्ल्ड कप फाइनल में मुझे मलिंगा की यार्कर गेंद से डर लग रहा था. मैं बहुत ज्यादा घबराया हुआ था किन्तु कुछ समय क्रीज पर बिताने के बाद जब मैंने कुछ गेंदों का सामना किया तो उसके बाद मेरा डर कम होता चला गया.
[ये भी पढ़ें: ICC ने क्रिकेट में किये बड़े बदलाब, अब बल्लेबाज नहीं होगा रन आउट]
आपकी जानकारी के लिए बता दें भारतीय टीम 2011 के वर्ल्ड कप में श्रीलंका के द्वारा दिए गए 275 रन के टारगेट का पीछा करते हुए सलामी बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर और वीरेंद्र सहवाग का विकेट 31 रन के योग पर खो चुकी थी. इसके बाद चौथे नंबर पर बल्लेबाजी करने आए विराट कोहली ने गौतम गंभीर के साथ मिलकर 83 रनों की साझेदारी की और शुरुआती झटकों से टीम इंडिया को उभारा विराट कोहली 35 रन बनाकर आउट हुए.
[ये भी पढ़ें: भारत के सबसे महान कप्तान साबित होंगे विराट कोहली: सुनील गावस्कर]
इसके बाद कप्तान महेंद्र सिंह धोनी और गौतम गंभीर ने मिलकर पारी को आगे बढ़ाया अंत में महेंद्र सिंह धोनी ने तेज तर्रार बैटिंग का नजारा पेश किया और छक्का लगाकर भारतीय टीम को 28 साल बाद वर्ल्ड कप दिलाया.
किन्तु इसके बाद अगर विराट कोहली की बल्लेबाजी देखी जाए मलिंगा के विरुद्ध तो 2012 में होबार्ट के मैदान पर विराट कोहली ने मलिंगा के एक ओवर में 24 रन बनाए थे. इस मैच में मलिंगा ने सिर्फ 7.4 ओवर किए थे और उसमें 96 रन डाले थे जिसमें विराट कोहली का बहुत बड़ा हाथ रहा था.