राहुल द्रविड ने क्यों कहा महेंद्र सिंह धोनी और युवराज सिंह को टीम से बाहर करो

Rahul Dravid

पूर्व भारतीय कप्तान राहुल द्रविड़ ने कहा भारतीय वनडे टीम से महेंद्र सिंह धोनी और युवराज सिंह को हटाओ अगर आपको 2019 का वर्ल्ड कप जीतना है तो उसके लिए एक युवा टीम तैयार करनी होगी आपकी जानकारी के लिए बता दें 2019 का वर्ल्ड कप इंग्लैंड की धरती पर खेला जाएगा हालांकि आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2017 भी इंग्लैंड में खेली गई भारत फाइनल में गया और फाइनल में पाकिस्तान के हाथों हार का सामना करना पड़ा जिसकी वजह से भारतीय टीम की चारो तरफ आलोचना हो रही है और कुछ वरिष्ठ खिलाड़ियों पर भी उंगली उठाए जा रही हैं जिनमें पहला नाम महेंद्र सिंह धोनी है तो दूसरा नाम है युवराज सिंह इसी वजह से राहुल द्रविड ने भी अपनी एक राय दी है उन्होंने और युवराज और धोनी की जगह कुछ नए खिलाड़ियों को लेकर आने की मांग की है.

क्या जरूरी है धोनी और युवराज को हटाना

2017 की आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी में हम सब ने देखा कि धोनी और युवराज का प्रदर्शन कुछ प्रभावशाली नहीं रहा है हालांकि धोनी को पांच मैचों में सिर्फ एक में बल्लेबाजी करने का मौका मिला फाइनल से पहले और उन्होंने अपना अर्धशतक जमाया परंतु फाइनल में सबसे ज्यादा उनसे उम्मीद की जा रही थी कि वह भारतीय टीम की नैया पार लगाएंगे किन्तु जल्दी आउट हो गए और ऐसा नहीं कर सके.

दूसरी और युवराज सिंह ग्रुप मैच में पाकिस्तान के खिलाफ आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी की सबसे तेज फिफ्टी जड़ कर यह साबित कर दिया कि उनके बल्ले में भी अभी जान है किंतु अगले मैचों में भी कुछ खास नहीं कर पाए और फाइनल तक उनका सिलसिला ऐसे ही चलता रहा जिसकी वजह से उनके ऊपर सवाल उठ रहे हैं कि उन्हें टीम से बाहर किया जाए और उनकी जगह पर कुछ नए खिलाड़ियों को लेकर के आया जाए जिससे कि आने वाले 2019 के वर्ल्ड कप की तैयारी हो सके.

ऋषभ पंत और केदार जाधव को मिलने चाहिए ज्यादा मौके

अगर नए खिलाड़ियों की बात की जाए तो आत्माविश्वास से भरे ऋषभ पंत और केदार जाधव को भारतीय टीम में ज्यादा मौके मिलने चाहिए वह भारत का आने वाला भविष्य है और वर्ल्ड कप 2019 के लिए वह एकदम फिट खिलाड़ी हैं अगर उनके खेल की बात की जाए तो आईपीएल 2017 में ऋषभ पंत की परफॉर्मेंस पर कोई शक नहीं है उन्होंने दिल्ली के लिए बहुत अच्छी-अच्छी पारी खेली और उन्होंने अपनी बैटिंग को साबित कर दिया कि वह एक अंतर्राष्ट्रीय लेवल के खिलाड़ी हैं.

[ये भी पढ़े : तो इस वजह से हार गयी टीम इंडिया, जानिए बड़े कारण]

वही दूसरी तरफ केदार जाधव की बात की जाए तो उनके पास भी टैलेंट की कमी नहीं है जब उन्हें मौका मिला है तो उन्होंने टीम के लिए अच्छा प्रदर्शन किया है हालांकि आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी में उन्हें ज्यादा मोके नहीं मिले इस वजह से वह कुछ ज्यादा टीम के लिए नहीं कर पाए लेकिन उम्मीद है वेस्टइंडीज दौरे पर वह अपना अच्छा खेल दिखाएंगे और अपनी जगह पक्की करेंगे हालांकि दूसरा ऑप्शन अजिंक्य रहाणे हैं जो टीम में तो हैं लेकिन उन्हें अंतिम एकादश में शामिल होने का मौका नहीं मिल रहा है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.