आज का दिन भारत के लिए इतिहास लिखने वाला दिन है. आज का चुनाव भारत को एक नए राष्ट्रपति के साथ साथ एक नया युग और इतिहास देने वाला दिन है.
आज दिल्ली में चुनाव के कारण गर्मी का माहौल है. राष्ट्रपति पद के लिए नामांकित उम्मीदवार मीरा कुमार या रामनाथ कोविंद दोनों में से कोई एक होगा जो नए राष्ट्रपति के रूप में भारत की कमान थामेंगे. चुनाव ने पहले सोनियाँ गाँधी ने विपक्षी दलों से मुलाकात के साथ साथ ये विचार भी रखें कि ये राष्ट्रपति चुनाव “संकीर्ण दिमाग वाले सांप्रदायिक दृष्टि” के खिलाफ जंग है.
सुश्री मीरा कुमार जो पूर्व लोकसभा रह चुकी है के खिलाफ बिहार के पूर्व राज्यपाल रामनाथ कोविंद को सत्ताधारी एनडीए ने मैदान में उतरा है. आज इस चुनाव से जो नींव रखीं जाएगी वो वो न केवल भारत का राष्ट्रपति ही तय करेगी बल्कि साथ ही भारत का भविष्य भी तय करेंगी.