बी-टाउन कि इस दुनिया में कब किसको प्यार हो जाए इस बात का पता तो चल ही जाता है. क्या करें ये प्यार चीज ही ऐसी है. लेकिन इसके अलावा बड़े पर्दे पर भी एक तरफा प्यार करने की कहानी को भी दिखाया गया और लोगों इससे काफी पसंद भी किया. पिछले साल आई करण जौहर की फिल्म ऐ दिल है मुस्किल में रणबीर कपूर ने कहा था एक तरफा प्यार की ताकत ही कुछ और होती है यह बाकियों की तरह दो लोगों में नहीं बंटता. तो आइये नजर डालते उन फिल्मों पर जिनमे एक तरफा प्यार की कहानी को बड़े पर्दे पर दिखाया गया.
ऐ दिल है मुस्किल
इस फिल्म में रणबीर कपूर अनुष्का शर्मा से एक क्लब में मिलते है. जहाँ दोनों दोस्त बन जाते है इसके बाद रणबीर इस फिल्म में अनुष्का से प्यार करने लगते है लेकिन अनुष्का किसी और से प्यार करती है और उससे शादी भी कर लेती है. इसके बाद रणबीर की ज़िन्दगी में ऐश्वर्या राय बच्चन आ जाती है. लेकिन अनुष्का की शादी शुदा ज़िन्दगी में कुछ ठीक नही चल रहा होता है रणबीर और अनुष्का एक बार फिर मिलते है और अनुष्का उन्हें अपनी बीमारी के बारे में बताती है. खेर इस बात का दर्द सिर्फ वही समझ सकता है जिसने कभी एक तरफा प्यार किया हो.
दिल तो पागल है
इस फिल्म में करिश्मा कपूर शाहरुख खान से दिल और जान से प्यार करती है लेकिन यह प्यार शाहरुख को दिखाई नहीं देता. शाहरुख इस फिल्म में अपना दिल माधुरी दीक्षित को दे बैठते है. इस फिल्म को देखकर अपनी एक तरफा प्यार के एहसास को दुबारा जगाया जा सकता है. बता दें उस समय की यह फिल्म बड़ी हिट साबित हुई थी.
कुछ कुछ होता है
इस फिल्म में काजोल और शाहरुख खान कॉलेज के बहुत अच्छे दोस्त होते है. लेकिन यह दोस्ती ना जाने कब प्यार में बदल जाती है काजोल को इस बात का पता भी नहीं चलता है. लेकिन ट्विस्ट तो तब आता है जब इस फिल्म में रानी मुखर्जी एंट्री लेती है और शाहरुख उन पर लट्टू हो जाते है. जी हाँ शाहरुख की शादी इस फिल्म में रानी से होती है. काजोल बोलती है मेरा प्यार अधुरा रह गया. हालांकि फिल्म में रानी मर जाती है और इस फिल्म की एंडिंग शाहरुख और काजोल की शादी से होती है. एक तरफा प्यार की जलन और दर्द के लिए भी यह फिल्म देखी जा सकती है.
कॉकटेल
इस फिल्म में दीपिका पादुकोण और सैफ अली खान एक दुसरे के साथ एन्जॉय करते है. दोनों एक साथ रहना भी शुरू कर देते है. लेकिन कब यह एन्जॉय दीपिका की ज़िन्दगी में प्यार का रूप ले लेता है इस बात का एहसास उन्हें तब होता है, सैफ को डायना पंटी से प्यार करने लगते है. इस फिल्म में दीपिका का दिल इतनी बुरी तरह टूटता है की वो खुद को संभाल भी नहीं पाती है. वैसे इस फिल्म को भी लोगों ने काफी पसंद किया था.
स्टूडेंट ऑफ़ द इयर
इस फिल्म को लोगों ने काफी पसंद किया था. वरुण धवन और आलिया भट्ट की जोड़ी इस समय सबसे हिट जोड़ी में से एक होती जा रही है. इस फिल्म में आलिया वरुण की गर्लफ्रेंड होती है. लेकिन सिद्धार्थ मल्होत्रा आलिया और वरुण के बीच में आ जाते है और आलिया भी उनसे प्यार करने लगती है. इस फिल्म में वरुण धवन अकेले रह जाते है.
राजनीती
कटरीना कैफ और रणबीर कपूर के अफेयर की ख़बरों चर्चा में भी रही और लेकिन अब ख़बरों के मुताबिक अब दोनों अलग है. लेकिन इस फिल्म में कटरीना पागलों की तरह रणबीर को प्यार करती है, रणबीर उनके इस प्यार को कभी समझ ही पाते है. उनकी उनका रिलेशनशिप अमेरिका में किसी और साथ होता है. एक तरफा प्यार की कहानी को इस फिल्म में बखूबी निभाया गया था.
रांझणा
एकतरफा प्यार की बात जहाँ भी होती है तो राझणा फिल्म के कुंदन कि याद आ जाती है. हालांकि इस फिल्म में कुंदन बचपन से ही सोनम कपूर से प्यार करता है लेकिन कुंदन के एक तरफा प्यार के दर्द को कोई महसूस नहीं कर पता है. यह फिल्म जवां लड़कों और लड़कियों को बहुत पसंद आई थी.
दिल चाहता है
तीन दोस्तों की ज़िन्दगी पर बनी इस फिल्म में अक्षय खन्ना अपने से उम्र में बड़ी डिंपल कपाडिया से प्यार करने लगते है. इस रिश्ते को एक तरफा प्यार करने वालें लोग ही समाज सकतें है. डिंपल अक्षय को एक दोस्त की तरह मानती है. लेकिन अक्षय खन्ना के प्यार को डिंपल समझ नहीं पाती है. वैसे इस फिल्म को लोगों ने काफी पसंद किया था.