यह कहावत तो हम सभी ने सुनी है कि “जब दिन खराब होते हैं तो ऊंट पर बैठे आदमी को कुत्ता काट लेता है”. इसे IPL की भाषा में इसे ऐसे भी कहा जा सकता है कि “जब किसी टीम का दिन खराब हो तो विपक्षी टीम का खिलाड़ी स्टंप पर गेंद लगने के बाद भी आउट नहीं होता”. ऐसा ही कुछ हुआ IPL 2018 के पहले मैच के दौरान.
IPL सीजन 11 की शुरुआत करते हुए वानखेड़े स्टेडियम में मुंबई इंडियंस और चेन्नई सुपर किंग ने अपना दमखम दिखाया. इस ड्वेन ब्रावो की बेहतरीन बल्लेबाजी की बदौलत चेन्नई सुपरकिंग मैच को 1 विकेट से जीतने में कामयाब रही. बल्लेबाजी करते हुए ब्रावो ने 30 गेंदों में 7 छक्के और 3 चौके लगाते हुए 68 रनों की बेहतरीन पारी खेली और अपनी टीम को मैच जिता कर IPL सीजन 11 की शुरुआत की.
स्टंप पर गेंद लगने के बाद भी ब्रावो नहीं हुए आउट
जब ब्रावो छक्के चौकों की बरसात कर रहे थे तभी जसप्रीत बुमराह की गेंद ड्वेन ब्रावो को चकमा देते हुए स्टंप पर जा लगी मगर ब्रावो आउट नहीं हुए. जी हां ऐसा मौका मैच में बहुत कम देखने को मिलता है जब इस टाइम पर गेंद लगी हो और बल्लेबाज आउट ना हुआ हो.
— InUth (@InUthdotcom) April 7, 2018
चेन्नई की पारी का 19 वां ओवर जसप्रीत बुमराह फेंक रहे थे और चेन्नई को 9 गेंदों में 13 रनों की दरकार थी. बुमराह के 19वें ओवर की चौथी गेंद ब्रावो को चकमा देती हुई स्टंप पर जा लगी लेकिन गिल्लियां नीचे नहीं गिरी और इस तरीके से ब्रावो स्टंप पर गेंद लगने के बाद भी आउट नहीं हुए.