अगर मजबूत इरादे हो तो हर मंजिल आसान है उसके लिए जरूरत है तो निरंतर प्रयासों और आत्मविश्वास की. जी हां हम बात कर रहे है पेटीएम के मालिक विजय शेखर शर्मा की जिन्होंने अपने एक छोटे से प्रयास को उस उचाई पर ले जाकर खड़ा कर दिया है जहाँ उनसे हर कोई प्रेरणा ले रहा है और कुछ करने का हौसला अफजाई कर रहा है.
23 मई 2017 दिन मंगलवार पेटीएम ने पेटीएम पेमेंट बैंक की शुरुआत की है. पेटीएम पेमेंट बैंक भारत का पहला ऐसा बैंक होगा जिसमे ऑनलाइन लेने-देन पर कोई भी शुल्क नहीं लिया जायेगा. अगर बात करे ब्याज दरों की तो पेटीएम बैंक ने खाते में जमा राशि पर 4% ब्याज देने का फैसला किया है
पेटीएम पेमेंट बैंक ने सेविंग अकाउंट, करंट अकाउंट के साथ साथ भविष्य की योजनाओ से भी अवगत कराया है. जिसमे पेटीएम पेमेंट बैंक की ऋण, बीमा, और म्युचुअल फंड जैसी कई और सुविधाएं शामिल है.
अब आप सोच रहे होंगे की आपके पेटीएम वॉलेट का क्या होगा तो आपको बता दे कि आपका पेटीएम वॉलेट अब पेटीएम पेमेंट बैंक में स्थानांतरित कर दिया जायेगा और जो सुविधाएं आप अब तक ले रहे थे वो ज्यो कि त्यों ही रहेगी. मगर ध्यान रहे अगर आपने अपने पेटीएम वॉलेट का पिछले 6 महीनो से इस्तेमाल नहीं किया और आपके पेटीएम अकाउंट में जीरो बैलेंस है तो आपको पेटम पेमेंट बैंक में लॉगऑन करना पड़ेगा.
जैसा कि हमने बताया कि यह बैंक भारत का पहला ऐसा बैंक होगा जहाँ आपको ऑनलाइन ट्रांसक्शन पर ना कोई अतिरिक्त शुल्क देना होगा और ना ही कोई न्यूनतम बैलेंस रखने की जरूरत होगी.इसमें वर्चुअल डेबिट कार्ड मुफ्त में दिया जायेगा और ना ही ऑनलाइन स्टेटमेंट मांगने पर शुल्क देने होगा. मगर आप स्टेटमेंट ऑफलाइन तरिके से चाहते है तो आपको 50 रूपये का भुगतान करना होगा.
अगर बात करे एटीएम विद्ड्राल की तो बता कि पीपीबी आपको कुछ एटीएम विदड्रॉल मुफ्त दे रहा है मगर कुछ मुफ्त विदड्रॉल के बाद आपसे 20 रूपये प्रति ट्रांसक्शन पर बसूला जायेगा. साथ ही आपको बता दे कि पीपीबी का कहना है कि वह संचालन के पहले साल ही 31 शाखाएं और 3,000 कस्टमर तक का विस्तार करेगी.
















































