मौसम के मिजाज से इस समय हर कोई वाकिफ है और मौसम विभाग द्वारा भी दिनोंदिन चेतावनी जारी की जा रही है जिसके चलते विभाग ने 12 मई को फिर से तूफान आने की संभावना व्यक्त करते हुए चेतावनी जारी की है.प्राप्त जानकारी के अनुसार 12 मई को एक पश्चिमी विक्षोभ आने की संभावना है. यह पश्चिमी विक्षोभ ईरान, अफगानिस्तान और पाकिस्तान के ऊपर बने कम दबाव के क्षेत्र के कारण उत्तर भारत और दिल्ली को प्रभावित करेगा. इस दौरान दिल्ली एनसीआर में 70 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से जबकि पंजाब राजस्थान और हरियाणा में 100 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से आंधी चलने के साथ बारिश की संभावनाएं जताई जा रही है.
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि मौसम विभाग ने उत्तर भारत और दिल्ली के लिए सूचना जारी करते हुए मंगलवार को तेज आंधी और बारिश की चेतावनी जारी की थी और इसी के चलते दिल्ली सहित समीपवर्ती राज्यों के स्कूलों की छुट्टी भी कर दी गई थी मंगलवार को उत्तर प्रदेश सहित दिल्ली में हवा चली जबकि बुधवार को इसका असर कुछ ज्यादा देखा गया.
बुधवार को दिल्ली के कई इलाकों में बारिश हुई जिससे आसमान में कुछ राहत देखी गई मगर मौसम विभाग की जारी की गई चेतावनियों से लोग कभी भी खौफ के साए में जी रहे हैं. इससे पहले उत्तर प्रदेश सहित राजस्थान में 70 से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है जिसमें उत्तर प्रदेश के आगरा में सबसे ज्यादा मौतें हुई थी.