IPL 2018 : विराट कोहली ने बताई फाइनल तक पहुंचने वाली दो टीमें

7 मई को IPL सीजन 11 का 39वा मैच रॉयल चैलेंजर बेंगलुरु और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच खेला गया. इस रोमांचक मुकाबले में हैदराबाद ने बेहतरीन जीत दर्ज की. हैदराबाद ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 146 रन बनाएं. जवाब में बेंगलुरु की टीम को हैदराबाद ने 141 रनों पर ही रोक दिया. हैदराबाद का यह चौथा मौका है जब उसने छोटे स्कोर पर सामने वाली टीम को पराजित कर दिया. इस हार के बाद बेंगलुरु लगभग प्लेऑफ की दौड़ से बाहर हो चुकी है और बेंगलुरु कॉन्स्टेबल में टॉप पर बनी हुई है.Virat kohliरॉयल चैलेंजर बेंगलुरु का प्रदर्शन इस सीजन में कुछ खास नहीं रहा है टीम 10 मैचों में से मात्र 3 मैच ही जीत पाई है और पॉइंट टेबल में 6 पॉइंट लेकर छठे स्थान पर बनी हुई है. टीम को मिली हार के बाद जब विराट कोहली से मैच के बारे में कुछ सवाल किए गए तो उन्होंने पहले जमकर अपनी टीम पर भड़ास निकाली और कहा कि हम हार के लायक ही है.

इसके बाद विराट कोहली ने जमकर हैदराबाद के गेंदबाजों की तारीफ की और कहा

हैदराबाद के पास सबसे अच्छी चीज यह हैं कि वह प्रेशर में भी अच्छा प्रदर्शन कर लेते हैं जो हर किसी
के पास नहीं हैं. हैदराबाद के पास कुछ अच्छे खिलाडी हैं और वो अपनी ताकत और कमजोरी सभी को बखूबी 
जानते हैं और यही कारण हैं कि वो अब तक इस सीजन में जीत दर्ज कर पा रहे हैं. अगर बात करे गेंदबाजी 
कि तो नतीजा सबके सामने हैं और बोलिंग के पॉइंट ऑफ व्यू से हैदराबाद मजबूत टीम है.

विराट से जब पूछा गया कि उन्हें फाइनल तक जाने वाली 2 टीमें कौन लगती हैं. तो उन्होंने कहा

“ओवरऑल बैटिंग, बॉलिंग और फील्डिंग देखें तो मैं किंग्स इलेवन पंजाब और चैन्नई को दमदार मानता हूं.”

SRH ने १० में से 8 मैच जीत लिए हैं और पॉइंट्स टेबल शीर्ष पर विराजमान हैं. SRH इस बार प्रबल दावेदार मानी जा रही हैं. मगर जिन 2 टीमों के नाम विराट ने लिए वो भी शीर्ष पर चल रही हैं. खास बात यह हैं कि विराट ने खुद अपनी टीम RCB का नाम तक नहीं लिया.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.