बिना सेटिंग खोले अपने Android फ़ोन की कॉन्फ़िगरेशन देखे

android phone configuration code

जब भी हम नया फ़ोन लेते है, तो सबसे पहले हम उस फ़ोन के बारे में जानना चाहते है कि उसकी बैटरी,कैमरा, जीपीएस या फिर ब्लूटूथ किस प्रकार का है. साथ ही बहुत कुछ जो हमे जानना होता है, सेटिंग में जाकर उसका पता लगाना एक अलग बात है और उसमे काफी समय लगता है.

अगर आप चाहे तो बिना सेटिंग खोले इन कोड का इस्तेमाल कर बहुत ही आसानी और जल्दी ही फ़ोन के कॉन्फ़िगरेशन को चेक कर सकते है. साथ ही हम आपको बता दे कि हर फ़ोन का इंटरफ़ेस अलग होता है जिसकी वजह से आपको कभी-कभी कुछ कॉन्फ़िगरेशन करने में काफी समय लगता है.

ये सारे कोड सभी एंड्राइड डिवाइस के लिए कॉमन है. इनमे किसी भी डिवाइस के लिए कोई बदलाव नहीं है और आप इन्हे सीधे अपने फ़ोन डायलर में डालकर इस्तेमाल कर सकते है. जैसे कि आप अपने सिम का बैलेंस चेक करते है.

इन कोड को डायलर बॉक्स में डालने पर आपको वाइस की सुचना आपको आपके डिस्प्ले पर दिखा देते हैं. इसके साथ साथ कुछ एसे कॉमन कोड्स भी है जिनको आप डेली यूज़ कर सकते है. इन सभी कोड्स की सूचि हमने आपके लिए तैयार की है.

एंड्रायड कॉन्फ़िगरेशन कोड्स

*2767*3855#  फ़ोन का पूरा वाइप और फ्रिमवेयर का रिइनस्टॉल
*#06#  IMEI नंबर
*#*#0*#*#*  LCD डिस्प्ले टेस्ट
*#*#7780#*#*  फैक्ट्री रिसेट
*#*#4636#*#*  फ़ोन के बारे में इनफार्मेशन, बैटरी, बैटरी स्टेटिस्टिक्स
*#*#7594#*#*  पॉवर बटन कॉन्फ़िगरेशन
*#*#0588#*#*  प्रोक्सिमिटी टेस्ट
*#*#3264#*#*  रैम वर्शन
*#*#2664#*#*  टच स्क्रीन टेस्ट
*#*#0842#*#*  वाइब्रेशन और बैकलाइट टेस्ट
*#*#8255#*#*  गूगल टॉक सर्विस मोनिटरिंग
*#*#0673#*#*  या *#*#0289#*#*  ऑडियो टेस्ट
*#*#232338#*#*  वाई फाई मैक एड्रेस
*#*#232337#*#  ब्लूटूथ डिवाइस एड्रेस की जानकारी
*#*#232339#*#* या *#*#526#*#*  वायरलेस लेन टेस्ट
*#*#1472365#*#*  क्विक GPS test
*#*#34971539#*#*  कैमेरा की जानकारी
*#*#197328640#*#*  सर्विस एक्टिविटी के लिए टेस्ट मोड
*#*#4986*2650468#*#*  फ़ोन, हार्डवेयर, PDA, RF कॉल डेट फर्मवेयर की जानकारी
*#*#273283*255*663282*#*#*  मीडिया फाइल के जल्दी बैकअप के लिए

1 COMMENT

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.