आज के आधुनिक समय में कैमरे के सामने आपकी जरा सी गलती है आपके ट्रोल होने का कारण बन सकती है शायद इस बात का पता पाकिस्तान के 2 टीवी न्यूज़ एंकर को नहीं था जिन्होंने कैमरे पर ही लड़ाई करनी शुरू कर दी जिस कारण वीडियो सोशल मीडिया पर लगातार वायरल होता जा रहा है और लोग अपनी अलग-अलग प्रतिक्रिया दे रहे हैं.
हालांकि उस समय बुलेटिन ऑन एयर नहीं हुआ था मगर कैमरा ऑन था जिस कारण यह सारी लड़ाई कैमरे में रिकॉर्ड हो गई और सोशल मीडिया पर लगातार वायरल होती जा रही है. आपकी जानकारी के लिए बता दें कि यह एंकर्स लाहौर के न्यूज़ चैनल सिटी 42 के है जो अचानक कैमरे के सामने झगड़ पड़ते हैं.
वीडियो के शुरुआत में एक पुरुष एंकर अपने प्रोड्यूसर से अपनी साथ ही महिला एंकर की शिकायत करता नजर आ रहा है और कह रहा है कि “मैं इनके साथ ऐसे न्यूज़ बुलेटिन करूं यह कह रही है कि मुझसे बात मत करो” जवाब देते कोई महिला अगर कहती है कि “मैंने बात की है कि मुझसे तमीज से बात करो”.
मामला यही शांत रहो जिसके बाद मेल एंकर कुछ अपनी बात रखता है तभी उसके बाद महिला एंकर धीरे से पुरुष एंकर को ‘जाहिल’ कहती है. देखने से लगता हैं कि मामला कुछ निजी था जिसे सार्वजनिक होने में ज्यादा देर नहीं लगी.