शनिवार को भारत के उपराष्ट्रपति के लिए मतदान कराया जा रहा है जिसमें देश के बड़े-बड़े नेता अपना मतदान कर रहे हैं, आपकी जानकारी के लिए बता दें उपराष्ट्रपति पद के लिए NDA के उम्मीदवार वैंकेया नायडू हैं तो वहीं विपक्षी दल के उपराष्ट्रपति पद के उम्मीदवार गोपालकृष्ण गांधी हैं,
दोनों के बीच कड़ी टक्कर देखने को मिल सकती है किंतु उससे पहले हमें एक चीज दिमाग में रखनी होगी 20 जुलाई को भारत के राष्ट्रपति के लिए वोटों की गणना की गई थी जिसके तहत रामनाथ कोविंद ने विपक्ष की मीरा कुमार को 3 लाख से भी ज्यादा वोटों से हराया था उसे तो लगता है कि वेंकैया नायडू की जीत पक्की है.
पीएम नरेंद्र मोदी ने वोट डाला
आज सुबह 10 बजे से वोट डालने का कार्यक्रम शुरु हुआ इसके बाद भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपना वोट डाला वहीं दूसरी और उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने भी अपना वोट डाला इसके साथ कई और बड़े राजनेताओं ने भी उपराष्ट्रपति चुनने के लिए वोट किया.
#VicePresidentialElection: PM Narendra Modi cast his vote. pic.twitter.com/8x2hdRBKCI
— ANI (@ANI) August 5, 2017
वैंकेया नायडू ने भी किया मतदान
उपराष्ट्रपति चुनाव के लिए वेंकैया नायडू ने भी मतदान किया, आपको बता दें वेंकैया नायडू इस समय NDA के उपराष्ट्रपति पद के उम्मीदवार हैं जबकि विपक्षी दल के उम्मीदवार हैं गोपालकृष्ण गांधी, आज शाम तक नतीजे सामने आ जाएंगे कि भारत का अगला उपराष्ट्रपति कौन होगा.