स्थानीय चैतन्यवाडी छोटी उमरी के श्री अक्कलकोट स्वामी समर्थ आराधना मंडल की ओर से प्रति वर्ष की भांति इस वर्ष भी श्री स्वामी समर्थ महाराज का प्रकट दिन उत्सव मनाया जा रहा है 8 से 19 मार्च के द्वारा आयोजित उत्सव में विविध धर्मिक कार्यक्रमों के साथी भजन कीर्तन में महाराष्ट्र के प्रमुख कीर्तनकार अपनी सेवा देंगे.
कार्यक्रम में प्रतिदिन शाम 7:30 बजे से 10:30 बजे तक कीर्तन में 8 और 9 मार्च को परली वैजनाथ के विजय महाराज उंडेगावकर 10 मार्च को पारस के विनोदाआचार्य अरुण महाराज लांडे 11 मार्च को औरंगाबाद के महंत सुभाष महाराज गोस्वामी 12 को नागपुर के संगीता देशपांडे 13 व 14 को वरदा के प्रा बलवंत महाराज काले 15 व 16 को औरंगाबाद के दिलीप महाराज साठे कीर्तन सेवा देंगे.
सोमवार 19 मार्च सदगुरु श्री स्वामी समर्थ महाराज प्रकट दिन पर सुबह 8:00 बजे अभिषेक वह महा पूजा के पश्चात सुबह 10:00 बजे दिलीप महाराज साठे का गोपालकाले का कीर्तन शाम 5:00 से 7:00 प्रतिवर्ष के मार्गो से श्री स्वामी की परिक्रमा के लिए निकलेंगे श्री स्वामी समर्थ महाराज के प्रकट दिन के उत्सव पर आयोजित सभी कार्यक्रमों में बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं को उपस्थित होकर लाभ लेने का आह्वान चैतन्यवाड़ी के अक्कलकोट स्वामी समर्थ आराधना मंडल के की ओर से किया गया है
[स्रोत- शब्बीर खान]