मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शनिवार को कहा कि कानून का राज स्थापित करने और समग्र विकास को गति देने के लिए मुस्तैदी से कार्य करें. महिलाओं व बहनों में सुरक्षा का अहसास जगाने के लिए एंटी रोमियो अभियान निरंतर चलाए जाने की जरूरत है. उन्होंने कहा कि कानून व्यवस्था की स्थिति पहले से सुधरी है लेकिन, इसे और ठीक किए जाने की जरूरत है. इसमें कोई ढिलाई बर्दाश्त नहीं की जाएगी.
योगी आयुक्त सभागार में बस्ती मंडल के जिलों बस्ती, संतकबीरनगर और सिद्धार्थनगर के अधिकारियों, सांसदों और विधायकों के साथ बैठक कर कानून व्यवस्था एवं विकास कार्यों की समीक्षा कर रहे थे. बैठक में जनप्रतिनिधियों की ओर से बिजली आपूर्ति का मुद्दा उठा तो मुख्यमंत्री ने पूछा लिया कितने घंटे बिजली मिल रही है. जवाब मिला कि प्रतिदिन 10 से 20 घंटे बिजली दी जा रही है. इस पर उन्होंने कहा कि बिजली आपूर्ति व्यवस्था पहले से सुधरी है लेकिन इसमें और सुधार करेंगे.
ग्रामीण इलाकों में दबंगों को चिंहित कर कड़ी कार्रवाई करें:
योगी ने निर्देश दिया कि सरकारी जमीनों से अवैध कब्जे हटाने के लिए गठित एंटी भू-माफिया स्क्वाड को सक्रिय किया जाए. अभियान चलाकर पहले शहरी क्षेत्र के भू-माफिया की सूची तैयार कराएं और कार्रवाई करें. ग्रामीण क्षेत्र में भी ऐसे दबंगों को चिह्नित कर कार्रवाई करें. शहर के चौराहे से अतिक्रमण हटाए जाएं. वहां से जिन पटरी कारोबारियों को हटाएं उनके पुर्नवास की भी व्यवस्था की जाए.