उत्तर प्रदेश उपचुनाव में राजनीति को दिया नया संदेश, टूटा योगी आदित्यनाथ का घमंड: अखिलेश यादव

उत्तर प्रदेश चुनाव में मिली सफलता के बाद समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने मीडिया से बात करते हुए कहा है कि यह सब योगी आदित्यनाथ का किया धरा है. यह जीत सपा-बसपा के गठबंधन का नया समीकरण है और यह जीत उत्तर प्रदेश में राजनीति को नया संदेश देगी और इसी के साथ उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का घमंड भी टूटा है.Akhilesh should join 'BUA' in UP 2017गोरखपुर और फूलपुर में जीत दर्ज करने के बाद अखिलेश यादव बुधवार को मायावती से मिलने उनके घर पहुंचे वहां उनका जोरदार स्वागत हुआ जिसके बाद गुरुवार को अखिलेश ने अपने कार्यकर्ताओं का उत्साह बढ़ाने के लिए जनेश्वर मिश्रा पार्क में एक सामान्य मुलाकात की और जमकर बीजेपी पर निशाना साधा.

अखिलेश यादव ने जनेश्वर मिश्रा पार्क में कार्यकर्ताओं से रूबरू होते हुए कहा कि यह जीत आप सभी के सहयोग से मिली है नौजवान अगर हमारा साथ नहीं देते तो हम यहां जीत दर्ज नहीं कर पाते जनता ने तख्ता पलटने के लिए बहुत मतदान किया और साथ ही हमारे दोनों प्रत्याशियों ने यह जीत दर्ज कर राजनीति को एक बहुत बड़ा संदेश देते हुए योगी आदित्यनाथ का घमंड भी तोडा हैं.

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य के गढ़ फूलपुर में भी समाजवादी पार्टी ने अपना परचम लहराते हुए खुद गोरखपुर जो कि उत्तर प्रदेश मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का गढ़ माना जाता है उस पर भी प्रत्याशी प्रवीण निषाद ने अपनी मैकेनिकल इंजीनियरिंग से नट बोल्ट कस दिए.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.