आज उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ के लिए बहुत बड़ी ख़ुशी का दिन हैं क्योकि आज 05 सितम्बर 2017 दिन मंगलवार को शिक्षक दिवस के मौके पर उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री योगी आदित्यनाथ और केंद्रीय गृहमंत्री श्री राजनाथ सिंह द्वारा लखनऊ मेट्रो का उद्घाटन किया गया हैं. उद्घाटन के दौरान राज्पाल श्री राम नाईक, राज्यमंत्री हरदीप पुरी संग अन्य मंत्रीगण भी मौजूद रहे.
यूपी CM और केंद्रीय गृहमंत्री श्री राजनाथ सिंह ने न केवल लखनऊ मेट्रो का उद्घाटन किया बल्कि ट्रांसपोर्ट नगर से चारबाग तक चलने वाली लखनऊ मेट्रो में सफर भी किया और ट्रांसपोर्ट नगर मेट्रो स्टेशन पर मेट्रो कार्ड भी लिया.
#UPCM ने ट्रांसपोर्ट नगर मेट्रो स्टेशन पर श्री राजनाथ सिंह, मा. श्री राम नाईक व श्री हरदीप सिंह पुरी के साथ मेट्रो कार्ड लिया। #जनताकीमेट्रो pic.twitter.com/Bfzi8hRGfk
— CM Office, GoUP (@CMOfficeUP) September 5, 2017
श्री #YogiAdityanath ने केंद्रीय गृहमंत्री श्री राजनाथ सिंह, राज्यपाल श्री राम नाईक व मंत्रीगण के साथ मेट्रो में सफर किया। #जनताकीमेट्रो pic.twitter.com/U2QVNOSglo
— CM Office, GoUP (@CMOfficeUP) September 5, 2017
लखनऊ वासियो को सम्भोधित करते हुए श्री राजनाथ सिंह ने कहा कि आज का दिन पुरे उत्तर प्रदेश के लिए एक ऐतिहासिक दिन बन गया हैं और साथ ही कहा कि मैं पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी बाजपेयी जी को यह मेट्रो सेवा समर्पित करता हूं.अपनी बात को आगे बढ़ाते हुए राजनाथ जी ने शहर के इंफ्रास्ट्रक्चर कि मजबूती कि बात करते हुए आने वाली योजनाओ की प्लानिंग भी बताई.
अब चारबाग रेलवे स्टेशन पर चार नए रेलवे ट्रैक बिछाए जाएंगे और दो नए प्लेटफॉर्म बनेंगे: श्री @RAJNATHSINGH #जनताकीमेट्रो pic.twitter.com/CjCitWtXOW
— CM Office, GoUP (@CMOfficeUP) September 5, 2017
नवाबो का शहर अब बन गया मेट्रो शहर
राजनाथ जी ने थोड़ी मजाक करते हुए कहा कि अब लखनऊ नवाबो के शहर के साथ-साथ अब मेट्रो शहर भी बन गया है. योजनाओ के बारे में आगे बात करते हुए कहा कि लखनऊ में 7 नए फ्लाईओवर बनेगे, जिससे ट्रैफिक कन्जेक्शन को भी काम किया जा सकेगा और साथ ही लखनऊ के चारो ओर 104 किलोमीटर की रिंग रोड के कार्य तथा चारबाग रेलवे स्टेशन पर कैंट की तरफ दूसरी एंट्री खुलवाने के लिए 81 करोड़ का बजट पास होने पर ख़ुशी भी जताई.
अब लखनऊ शहर नवाबों के साथ-साथ मेट्रो शहर के रूप में भी जाना जाएगा: श्री @RAJNATHSINGH #जनताकीमेट्रो pic.twitter.com/KLSXPQNSbA
— CM Office, GoUP (@CMOfficeUP) September 5, 2017
लखनऊ के चारों ओर 104 किलोमीटर की रिंग रोड बनाई जाएगी और मुझे खुशी है कि इसका काम शुरू हो चुका है: श्री @RAJNATHSINGH #जनताकीमेट्रो pic.twitter.com/RUGei5j3nJ
— CM Office, GoUP (@CMOfficeUP) September 5, 2017
8.5 किलोमीटर की दूरी तय करने के लिए लोगों को छह महीने का इंतजार नहीं करना होगा
उत्तर प्रदेश के मुख्यामंत्री श्री योगी आदित्यनाथ ने विपक्ष पर निशाना साधते हुए कहा कि अब 8.5 किलोमीटर की दूरी तय करने के लिए लोगों को छह महीने का इंतजार नहीं करना होगा. साथ ही कहा कि विकास के नाम पर जनता का विश्वास तोड़ने वालो के लिए ये एक सीख लेने का दिन हैं.
8.5 किलोमीटर की दूरी तय करने के लिए लोगों को छह महीने का इंतजार नहीं करना होगा: #UPCM #जनताकीमेट्रो
— CM Office, GoUP (@CMOfficeUP) September 5, 2017
यूपी CM ने मेट्रोमैन ई श्रीधरन जी और प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी को धन्यवाद दिया
मुख्यमंत्री श्री योगी आदिथनाथ जी ने मेट्रोमैन ई श्रीधरन जी को बतौर प्रधान सलाहकार बन लखनऊ मेट्रो का सपना पूरा कराने तथा तीन वर्ष के अंदर मेट्रो का निर्माण कार्य करने पर एमडी श्री कुमार केशव और उनकी टीम को बधाई भी दी. साथ ही लखनऊ मेट्रो के लिए आसान किस्तों पर लोन दिलाने के लिए प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी का आभार भी प्रकट किया
धन्यवाद दूंगा मेट्रोमैन ई श्रीधरन जी का जिन्होंने बतौर प्रधान सलाहकार लखनऊ मेट्रो का सपना पूरा करना में अहम योगदान दिया: #UPCM #जनताकीमेट्रो pic.twitter.com/HSBQgzF2g8
— CM Office, GoUP (@CMOfficeUP) September 5, 2017
आसान किस्तों पर लखनऊ मेट्रो को लोन दिलाने के लिए प्रधानमंत्री जी का आभार प्रकट करता हूं: #UPCM #जनताकीमेट्रो
— CM Office, GoUP (@CMOfficeUP) September 5, 2017
3 सितम्बर को श्री योगी आदिथनाथ ने लखनऊ की जनता के साथ एक वीडियो भी शेयर की थी जिसमे उन्होंने लखनऊ मेट्रो की स्वछता और सुरक्षा के लिए लखनऊ की जनता का साथ माँगा और लखनऊ मेट्रो को लखनऊ वासियो की ही धरोहर बताया.