उन्नाव गैंगरेप: सीबीआई ने आरोपी विधायक के खिलाफ IPC पोस्को एक्ट के तहत किया केस दर्ज

उन्नाव गैंगरेप केस की आग पूरे देश में भड़क चुकी है जहां एक और उन्नाव सामूहिक बलात्कार की खबरें भारत के नाम को भद्दा कर रही है तो वहीं जम्मू कश्मीर के कठुआ में 8 साल की बच्ची के साथ हुए सामूहिक बलात्कार ने भारत को झकझोर कर रख दिया है. हालांकि सीबीआई ने आरोपी विधायक कुलदीप शेखर के खिलाफ आईपीसी पोस्को एक्ट के के तहत केस दर्ज कर लिया है मगर आम जनता में अभी भी रोष व्याप्त है.

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि सीबीआई ने विधायक कुलदीप सेंगर को सुबह 4:30 बजे उनके लखनऊ स्थित इंदिरा नगर आवास से गिरफ्तार कर लिया था. मगर इस संबंध में कुलदीप सेंगर का कहना था कि वह खुद सीबीआई के पास आया है ना कि सीबीआई ने उसे गिरफ्तार किया है. इन सभी बाकियों के दौरान विधायक की अकड़ जरा सी भी कम नहीं दिखी.

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मामले में अपने शब्द रखते हुए कहा है कि सीबीआई को आरोपी विधायक को गिरफ्तार कर लेना चाहिए था उत्तर प्रदेश सरकार किसी भी ऐसे व्यक्ति का समर्थन नहीं करती है जो इस तरीके की अनैतिक कार्यों को अंजाम देता है. इतना ही नहीं योगी आदित्यनाथ ने कहा है कि उत्तर प्रदेश सरकार से कोई भी विधायक या कोई भी मंत्री इस प्रकार की उम्मीद ना करें कि अनैतिक कार्यों के बाद उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा कोताही बरती जाएगी.

उधर उन्नाव घटना के बाद दिल्ली के राजघाट में महिला आयोग के सदस्यों का धरना प्रदर्शन जारी है.

इस मामले में आरोपी विधायक सेवर का कहना है कि वह इन चीजों से नहीं डरता है कि कोई नारको टेस्ट कराएं या किसी भी तरीके का मेडिकल टेस्ट में हर तरीके के टेस्ट के लिए तैयार हूं मगर पहले और दूसरे केस में रेप जैसी कोई भी घटना नहीं हुई है जिसकी जांच सीबीआई कर रही है जब तक सीबीआई जांच ना कर दे, मैं सरेंडर क्यों करूं?

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.