दिनांक 31/10/2017 को सांय करीब 7 बजे के करीब रायबरेली-फैजाबाद हाइवे मार्ग पर दो तेज रफ्तार से आती मोटर साइकिल मे जोरदार टक्कर हो जाने के कारण एक व्यक्ति की मौत हो गयी तथा दूसरे की हालत नाजुक बनी हुई हैं जिसको जगदीशपुर सी.एच.सी.अस्पताल में भर्ती कराया गया था मगर स्थिति में अधिक गंभीर होने के बाद उसको लखनऊ ट्रामा सेंटर रेफर कर दिया.
जानकारी के अनुसार जिस व्यक्ति की मौत हुई वह क़स्बा रानीगंज निवासी था. टक्कर इतनी भयावह थी कि देखने वालो के दिल दहल उठे. टक्कर लगने के बाद आने जाने सवारियों ने रूककर घायलों की मदद की. मदद के लिए जब तक लोग पहुंचे तब तक रानीगंज निवासी युवक अपना दम तोड़ चूका था और दूसरा युवक दर्द से तड़प रहा था.
भीड़ के फ़ोन करने पर एम्बुलेंस मौके पर पहुंची और घायल को जिसे जगदीशपुर सी.एच.सी.अस्पताल में भर्ती किया. मगर युवक की स्थिति नाजुक बनी रहने के कारण उसको लखनऊ ट्रामा सेंटर भेज दिया मगर युवक की स्थिति में सुधार ना के सामान था. आमने सामने की इस टक्कर ने अलग-अलग दो जिन्दगियों को बर्बाद कर दिया.
[स्रोत- इफ्तिखार खान]




















































Thanks sir g