गुरुवार की सुबह भारत के लिए एक तरफ अच्छी रही और दूसरी तरफ बहुत दुख भरी रही, एक तरफ जहां जम्मू-कश्मीर के कुलगाम जिले में हुई मुठभेड़ में सुरक्षाबलों ने दो आतंकवादियों को ढेर किया, वही शोपियां जिले में एक अन्य मुठभेड़ में मेजर सहित सेना के दो जवान शहीद हुए.
कुलगाम एनकाउंटर
सूत्रों के अनुसार, सुरक्षाबलों को खबर मिली थी जिले में कुछ आतंकवादी घुस आए हैं उसके बाद सेना और सुरक्षाबलों ने मिलकर गोपालपुरा की एरिया को चारों तरफ से घेर लिया जबदस्त मुठभेड़ में दो आतंकवादियों को सेना ने मार गिराया.
Encounter lasted half an hour, eliminated 2 Hizb-ul-Mujahideen terrorists who were involved in many cases: Shridhar Patil, SSP #Kulgam, J&K pic.twitter.com/eZvkargqja
— ANI (@ANI) August 3, 2017
शोपियां में मेजर समेत दो जवान शहीद
जम्मू कश्मीर के शोपियां जिले में एक अन्य मुठभेड़ में सेना के 2 जवान शहीद हो गए जिनमें एक मेजर और एक सिपाही की पोस्ट पर कार्यरत थे.
#FLASH: 2 Army personnel have lost their lives during encounter with terrorists in J&K's Shopian. pic.twitter.com/TzInaa2XE3
— ANI (@ANI) August 3, 2017
मारे गए आतंकवादियों के पास से कुछ हथियार बरामद किए गए हैं जिन्हें सेना ने अपने कब्जे में ले लिया है, सुरक्षाबलों ने आतंकवादियों के साथ गुरुवार की सुबह 4 बजे से दिन निकलने तक मुठभेड़ कि जिसमे सेना को दो आतंकवादी ढेर करने में सफलता मिले.