टुटा डैम मलसीसर में भरा पानी

झुंझुनू जिले के मलसीसर गांव के पास बना राजस्थान की सबसे बहुप्रतिक्षित योजना कुंभाराम आर्य लिफ्ट परियोजना का डेम आज शनिवार दोपहर को टूट गया है। इस डैम के टूटने से लाखों लीटर पानी व्यर्थ बह गया साथ ही आसपास के इलाको में पानी भी भर गया। जब तक न्यूज़ लिखी गई उस व्यक्त तक किसी व्यक्ति के पानी में बह जाने की सूचना या जानकारी नही मिली।

टुटा डैम मलसीसर में भरा पानी

मलसीसर कस्बे के पास कुंभाराम आर्य लिफ्ट परियोजना के पानी स्टोरेज डेम, पम्प हाउस, क्लोरिंग हाउस आदि बने हुए हैं। शनिवार दोपहर करीब एक बजे बड़े वाले डेम में नौ मीटर पानी भरा हुआ था। डेम के ऊपर का पुल अचानक टूट जाने के कारण पानी बाहर आ गया और बेकाबू हो गया। पूरा पानी पम्प हाउस व क्लोरिंग हाउस आदि की मशीनरी में घुस गया, जिससे प्रोजेक्ट को भारी नुकसान पहुंचा है।

इस घटना की सूचना मिलते ही पुलिस प्रशासन, जिला कलेक्टर, आम जन सब आश्चर्यचकित रह गए। साथ ही सभी ने तुरंत कारवाही करते हुए रेस्क्यू ऑप्रेशन शुरू कर दिए है। इस परियोजना का शुभारंभ अगस्त 2013 में हुआ था। 30 जुलाई 2016 तक कार्य पूर्ण होना था। परियोजना का कुल बजट 588 करोड़ रुपए था। यहां बने 11 मीटर गहरे रिजरवायर टैंक की क्षमता 15 लाख क्यूबिक लीटर पानी की है।

इस डैम के टूटने के बाद लोगो ने इस पर अपनी तीखी प्रतिकिर्या भी दी है। सूत्रों की माने तो लोग यहा तक बोल चुके है, की इस डैम में घटिया निर्माण सामग्री का प्रयोग किया गया था, जिसकी जानकारी लोगो ने मुख्यमंत्री ऑफिस तक पहुचा दी थी परंतु कोई कार्यवाही नही हुई उसी का नतीजा आज ये है, की डैम टूट गया है, और पानी व्यर्थ बह रहा है। और मलसीसर डूबने की कगार पर है।

[स्रोत- विनोद रुलानिया]

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.