बैतूल-नागपुर नेशनल हाइवे 47 पर मिलानपुर टोल प्लाजा के समीप एटीएस और बैतूल पुलिस ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए एक ट्रक में सात किलो अफीम छुपाकर ले जाते दो आरोपितों को गिरफ्तार किया है। दोनों से पूछताछ की जा रही है,
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार अफीम की तस्करी की सूचना पर एटीएस इंदौर की टीम शनिवार को बैतूल पहुंची और ट्रक क्रमांक डीएल 1 जी-बी 7203 का पीछा करते हुए बैतूल पुलिस के सहयोग से शाम को बैतूल बाजार थाना क्षेत्र के मिलानपुर टोल प्लाजा के पास ट्रक को रोककर चालक और उसके साथ मौजूद एक अन्य युवक को हिरासत में लिया गया। ट्रक में तलाशी ली गई तो वह खाली था। उसके केबिन में तलाश करने पर बाल्टी के भीतर रखी सात किलो अफीम बरामद की गई।
पुलिस सूत्रों ने बताया कि एटीएस इंदौर को मुखबिर से सूचना मिली कि असम से ट्रक में अफीम रखकर मंदसौर ले जाई जा रही है। इस आधार पर कार्रवाई की गई।
फिर भी न्यूज जितेन्द्र सिंह तहसील आलोट जिला रतलाम मध्य प्रदेश