हरदोई- बरसाती पानी के निकास के लिये निकले बरसाती नाले की पुलिया पर बाउंड्री वाल पूरी तरह से टूट चुकी है और वो हर वक्त्त हादसो को दावत दिया करती है। बताते चले की दर्जनो गाँवो के खेतो के बरसाती पानी के निकास के लिये निकली बरसाती सई नदी में जाकर गिरी है इसी बरसाती नाले पर पट्टी औरामऊ सम्पर्क मार्ग है जो मेन रोड सण्डीला बाँगरमऊ से जुड़ा है जिससे ये मार्ग काफी व्यस्त मार्ग है इसी मार्ग पर करीब आधी दूरी पर ये बरसाती नाला निकला है।
इस नाले की पुलिया को बने करीब 20 वर्ष से ज्यादा हो गया है और इस पुलिया की बाउंड्री वाल पूरी तरीके से टूट चुकी है और ये पुलिया अब हादसो को दावत दे रही है। क्योकि बाउंड्री वाल न होने से लोगो के नाले में गिरने का खतरा हर वक्त बना रहता है लेकिन इस ओर कोई भी जुम्मेदार व्यक्ति या अधिकारी ध्यान नही दे रहा है।
इस जिससे किसी भी अनहोनी घटना की आशंका हर वक्त बनी रहती है। और पुलिया के पास की सड़क भी ध्यान न देने से कटने लगी है और ऐसा लग रहा है जैसे जब कोई हादसा ही हो जायेगा तभी ध्यान दिया जायेगा ग्रामीणो ने बताया कि पुलिया का निर्माण उस समय के किसी सांसद ने करवाया था लेकिन नाम ध्यान नही आ रहा है उसके बाद सांसद ऊषा वर्मा ने सन 2003 में प्रधानमंत्री सड़क योजना के तहत सड़क का निर्माण कराया था तब इस पुलिया पर इंगल से बाउंड्री वाल बनाई गई थी तब से कोई ध्यान ही नही दिया गया है।
[स्रोत- लवकुश सिंह]