उपचार: अब नमक की मदद से करें कैंसर जैसी खतरनाक बीमारी का इलाज

cancer

कैंसर जैसी बीमारी का सुनते ही लोगों के मन में सबसे पहला यही सवाल आता है की अब इसका इलाज कैसे होगा. जिस व्यक्ति को यह बीमारी हो जाए उसकी जान तो कैंसर जैसी बीमारी का नाम सुनते ही निकल जाती है. लेकिन अब घबराने वाली बात बिलकुल नहीं, जी हाँ इस बीमारी को खत्म करने में अब नमक है मददगार. एक नए शोध के मुताबिक यह बात सामने आई है की नमक कैंसर के सेल्स को बनने से रोकने में मदद करता है. अध्ययनकर्ताओं के मुताबिक कैंसरग्रस्त कोशिकाओं में नमक प्रवाहित करके कोशिका को खत्म किया जा सकता है. इस नए खोज से कैंसर का बचाव करने के लिए दवाई बनाई जा सकती है. अध्ययनकर्ताओं ने एक ऐसा अणु विकसित किया जिसकी मदद से कैंसर सेल अपने आप नष्ट हो जाएंगी और इसके लिए उनमें नमक का इंजेक्शन लगाना होगा. शोध कर्ताओं का यह कहना है कि एक कोशिका में नमक के भीतर जाने से कोशिकाओं की मौत हो जाती है. यह अध्यहयन नेचर केमिस्ट्रिी में प्रकाशित किया गया है.

इस अध्ययन के सह लेखक प्रोफेसर फिलिप गेल का कहना है कि इस अध्ययन में दिखाया गया है कि कोशिकाओं की झिल्लियों में मौजूद सोडियम चैनल क्लोराइड संवहिकाओं के साथ प्रतिक्रिया कर कोशिका में नमक का प्रवाह करती है. गेल के कहने के मुताबिक उन्होंने कहा है की इससे हम इस निष्कर्ष पर पहुंचे कि नमक की सहायता से हम किसी कोशिका को स्वत: समाप्त होने की ओर धकेल सकते हैं. मानव शरीर में मौजूद कोशिकाएं झिल्लियों में मौजूद आयनों की सांद्रता स्थिर रखने की पूरी कोशिश करती है. इस संतुलन को खत्म करके कोशिकाओं को खुदकुशी करने के लिए मजबूर किया जा सकता है.

[ये भी पढ़े : कोलेस्ट्रॉल को कम करने के लिए इन चीजों का करें इस्तेमाल और देखें असर]

बता दें की यह मानव शरीर द्वारा खराब हो चुकी कोशिकाओं से मुक्ति पाने के लिए स्वत: अपनाई जाने वाली प्रक्रिया ही है. कैंसर से ग्रस्त होने के बाद कोशिकाओं में आयनों के संवहन की प्रक्रिया बदल जाती है, और कोशिकाओं के स्वत: मरने की प्रक्रिया रूक जाती है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.