हरदोई- सण्डीला बांगरमऊ रोड़ पर टैक्ट्रर ट्राली और ट्रक में भीषण भिड़ंत हो गई लेकिन किसी भी प्रकार से कोई हताहत नही हुआ है। मौके पर मौजूद कुछ महिलाये डर कर भागने के बाद कोई चोट न होने के बावजूद ट्रक और टैक्ट्रर चालक को पीटने लगी जिसको लोगो ने समझा बुझा कर शांत कराया।
बताते चले घटना कासिमपुर थाना क्षेत्र स्थित संतोष कुमार इण्टर कालेज के सामने आज करीब 1 बजकर 45 मिनट के करीब बांगरमऊ की तरफ से आ रहे ट्रक और सण्डीला मण्डी से गेहूँ वापस गाँव ला रहे टैक्ट्रर ट्राली में भिड़ंत हो गई जिसमे टैक्ट्रर के परखच्चे उड़ गये प्रत्यक्ष दर्शियो की माने तो गलती टैक्टर चालक की थी वो बस को ओवर टेक कर रहा था। टैक्टर जब तक बस को ओवर टेक करता कि सामने से ट्रक आ गया और दोनो में भीषण टक्कर हो गई मौके पर कासिमपुर पुलिस पहुची और तब तक रोड के दोनो ओर भीषण जाम लगया।
पुलिस ने किसी प्रकार से छोटे वाहनो को निकला कर जाम को कम कराया। फिर किसी प्रकार से फसे ट्रक को निकाल कर टैक्ट्रर को दूसरे वाहन से खीचवा कर रोड के किनारे करा कर जाम को खुलवा दिया। बताते चले की बेहन्दर ब्लाक के गाँव सधा खेड़ा निवासी रजयपाल सुबह टैक्टर से गेहूँ सण्डीला मण्डी लेकर गये थे वहाँ पर तौल में समय होने के कारण वह वापस घर लौट रहे थे की तभी हादसा हो गया फिलहाल हादसे में कोई हताहत नही हुआ है।
पुलिस ने ट्रक को थाने में खड़ा करा लिया है और खबर लिखे जाने तक किसी ने कोई तहरीर नही दी थी।
[स्रोत- लवकुश]