क्या आप भारत की इन 10 सबसे ठंडी जगह के बारे में जानते है

top 10 coldest place in india

इस दुनिया में जितने भी इंसान है वो सब के सब मौसम अपने हिसाब से चाहते है किन्तु ऐसा संभव नहीं है क्योकि मौसम का चेंज होने का मिजाज तो ऊपर वाले ने अपने हाथ में रखा है, भगवान का जब मन करता है तो अपना रिमोट कण्ट्रोल उठता है और बटन दबाकर गर्मी सर्दी कर देता है ठीक उसी के अनुसार भारत में तीन ऋतुएँ होती है, गर्मी, सर्दी, बरसात.

इन मौसम के हिसाब से भारत में सभी के काम चलते है सर्दी वाले काम सर्दी में और गर्मी वाली गर्मी में होते है किन्तु ऐसा देखा गया है की सर्दी यानि ठंडा मौसम सबसे अधिक पसंद किया जाता है कही भी रह सकते है और बरसात में तो कही भी हो सब जगह एक ही जैसा रहता है किन्तु जब गर्मी आती है तो सब लोगो को सर्दी वाली जगह बहुत पसंद आती है.

अगर आप इन गर्मियों में किसी सर्द स्थान पर जाने कि योजना बना रहे है तो हम इस पोस्ट के जरिये आपको भारत के 10 सबसे सर्द स्थान बताने जा रहे है. जहाँ आप गर्मी के इस मौसम में भी सर्दी का मजा लूट सके.

तो चलिए आज हम आपको भारत की 10 सबसे ठंडी जगह के नाम बताते है जहाँ जाने का आपका मन जरूर करेगा-

1. द्रास, द्रास जम्मू कश्मीर के कारगिल जिले में पड़ता है यहाँ का तापमान -45 डिग्री तक आ जाता है ये संसार का दूसरा सबसे ठंडा स्थान है. यह है दुनिया के दूसरे सबसे सर्द का स्थान  द्रास का तापमान चार्ट

drass

2. लेह, लेह भी जम्मू कश्मीर का हिस्सा है यहाँ भी बहुत ज्यादा ठण्ड पड़ती है गर्मियों में यहाँ का तापमान -42 डिग्री तक आ जाता हैleh

3. श्रीनगर, श्रीनगर जम्मू कश्मीर की राजधानी है यहाँ भी बहुत बर्फबारी होती है जिसकी बजह से यहाँ का तापमान कम ही रहता है.shree nagar

4. कैलोंग, कैलोंग हिमाचल प्रदेश में पड़ता है यहाँ का तापमान -2 डिग्री तक चला जाता है इस लिए यहाँ गर्मियों में रहने का मज़ा आता है.

5. गंगटोक, गंगटोक सिक्किम की राजधानी है गर्मियों में यहाँ का तापमान बहुत कम रहता है इसलिए यहाँ का तापमान बहुत कम रहता है.gangtok

6. शिमला, शिमला को भला कौन नहीं जनता अपनी खूबसूरती और ठन्डे मौसम के लिए शिमला पुरे संसार में प्रसिद्ध है ये हिमाचल प्रदेश में पड़ता है.shimla

7. मनाली, मनाली भी हिमाचल प्रदेश में पड़ता है ये कुल्लू जिले में आता है ये भी ठन्डे इलाकों में से एक है. अक्सर यहाँ लोग अपने हनीमून के लिए ज्यादा आते है.manali

8. मसूरी, उत्तराखंड की बादियो का एक खूबसूरत शहर मसूरी गर्मियों में यहाँ का मौसम बिलकुल सुहाना रहता है. यहां की पहाड़ियों को ही पहाड़ियों की रानी कहा जाता है और यहीं Kempty Fall झरना है जहाँ हर साल लाखो पर्यटक आते है.masoorie

9. मक्लिओड गंज, ये भी हिमाचल प्रदेश का हिस्सा है. यहाँ का तापमान भी बहुत कम रहता है और यहाँ मौसम इतना सुहाना रहता है कि किसी का भी यहां से जाने का मन न करे.mcleod ganj

10. मुन्नार, मुन्नार दक्षिण भारत का एक मात्र ऐसा स्थान है जहा गर्मी बहुत कम पड़ती है ये केरला के इडुक्की जिले में पड़ता है गर्मियों में यहाँ का तापमान 15 डिग्री के आस पास रहता है.munnar

ये जानकारी आपको कैसी लगी कमेंट करके जरूर बताये… और अपने दोस्तों को भी शेयर करे

1 COMMENT

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.