Chocolate Day, वैलेंटाइन डे वीक का तीसरा दिन होता है और इस दिन आप अपने साथी को चॉकलेट देकर अपने रिश्ते की मधुर शुरुआत कर सकते हैं. मगर क्या आपको मालूम है कि कुछ चॉकलेट ऐसी भी है जिनके लिए आपको अपनी जेब खाली भी करनी पड़ सकती है. जी हाँ, हम आपको बताने वाले हैं कुछ ऐसी चॉकलेट के बारे में जिनकी कीमत सुनकर आप थोड़ा सकपका जाएंगे.ला मेडलिन अ ट्रफल:
इस चॉकलेट को खरीदने के लिए आपको अपनी जेब से करीब ₹65000 चुकाने होंगे जी हां डार्क चॉकलेट और ट्रफल ऑल से बनने वाली इस चॉकलेट कि प्रतिबंध कीमत यही है. मगर अब यह चॉकलेट आप नहीं खरीद सकते क्योंकि इस चॉकलेट को खरीदने के लिए आपको 2 हफ्ते पहले बुक करना होता है. कोई बात नहीं आप मायूस मत होइए हम आपके लिए और चॉकलेट बताने जा रहे हैं.
रिचर्ड डोनली:
सांताक्रुज में पूरी तरह हाथों से बनाई जाने वाली रिचर्ड डोनली चॉकलेट आपके साथी को पसंद जरूर आएगी और इसे खरीदने के लिए आपको मात्र ₹5000 की कीमत चुकानी होगी.
अफिकियोनाडो चॉकलेट:
इस चॉकलेट का जवाब नहीं क्योंकि यह चॉकलेट बिल्कुल सिगार की नकल करके बनाई गई है और यह चॉकलेट बिल्कुल सिगार की तरह ही खुशबू देती है. जो आपके साथी को मंत्र मुक्त करने के लिए काफी है मगर इसके प्रति बॉक्स के लिए आपको कम से कम ₹18000 की कीमत चुकानी होगी
फ्रोज़न हौट चॉकलेट:
अरे बाप रे इसकी कीमत बहुत ज्यादा है. जी हां प्रधान हॉट चॉकलेट सबसे मशहूर चॉकलेट में से एक है और आपको जान को शॉक लगेगा कि 28 देशों की दुर्लभ कोको से इसको बनाया जाता है. सेरेन्डीपिटी में मिलने वाली यह चॉकलेट सोने और हीरे से सजे कप में मिलती है और खुशी की बात यह है कि कंगन जैसे बाउल में खाने के बाद आप इसे और सोने की चम्मच को घर ले जा सकते हैं वैसे इसकी कीमत कोई ज्यादा नहीं है इसके लिए आपको मात्र 16 लाख रुपए चुकाने होंगे.
वॉउस चॉकलेट:
4500 रुपए प्रति पाउंड की कीमत में मिलने वाली बाउंस चॉकलेट जिसके इंडियन करी मिल्क चॉकलेट कोकोनट जैसे फ्लेवर है आपकी पार्टनर इसके लिए ना कर ही नहीं पाएगी.
दोस्तों यह भी कुछ दिल खुश कर देने वाली चॉकलेट हमें कमेंट करके जरूर बताइए कि आप इनमे से कौन सी चॉकलेट अपने साथी को देने वाले है.