भारत में क्रिकेट की लोकप्रियता के बारे में तो सभी जानते हैं, लेकिन हमारे पड़ोसी मुल्क पाकिस्तान में भी यह खेल बेहद लोकप्रिय है। भारत-पाकिस्तान के बीच होने वाले क्रिकेट मैचों को लेकर दोनों ही मुल्कों में एक जबरदस्त उत्साह देखने को मिलता है। दोनों के बीच होने वाले मैच को देखने के लिए स्टेडियम में जनसैलाब उमड़ पड़ता है। लोगों में दीवानगी का आलम यह होता है कि जीत-हार पर पटाखें बजने लगते हैं या टीवी सेट तोड़े जाने की खबरें आती हैं।
विश्वकप में तो भारत हर बार पाकिस्तान पर भारी पड़ता है| लेकिन चैंपियंस ट्रॉफी में भी क्या यही इतिहास दोहराया जाता है? इस बार इंग्लैंड और वेल्स की धरती पर चैंपियंस ट्रॉफी 2017 का शुभारंभ हो गया है। इसमें भारत का पहला मुकाबला 4 जून को पाकिस्तान से होगा। इससे पहले चैंपियंस ट्रॉफी के इतिहास में भारत-पाकिस्तान के मध्य खेले गएमैचों में क्या हुआ था, आइये जानते हैं।
ये भी पढ़े: चैंपियंस ट्रॉफी में सबसे ज्यादा छक्के मारने वाले बल्लेबाज
चैंपियंस ट्रॉफी में भारत और पाकिस्तान की भिडंत सबसे पहले वर्ष 2004 में हुई थी। पाकिस्तान ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का निर्णय लिया और भारतीय टीम को 49.5 ओवर में 200 रन पर समेट दिया। इस मैच में भारत की तरफ से सबसे ज्यादा राहुल द्रविड़ ने 67 रन बनाये। निचले क्रम में अजीत अगरकर के 47 रन की मदद से भारत 200 रन बना पाया था। पाकिस्तान की तरफ से नवेद-उल-हसन और शोएब अख्तर ने शानदार गेंदबाजी करते हुए 4-4 विकेट लिए थे। जवाब में मोहम्मद युसूफ के नाबाद 81 और इंजमाम-उल-हक के 41 रनों की मदद से यह लक्ष्य पाकिस्तान ने 4 गेंद शेष रहते 3 विकेट से हासिल कर लिया। इस हार के कारण भारत को टूर्नामेंट से बाहर होना पड़ा।
दूसरी बार भारत-पाकिस्तान की भिडंत 26 सितम्बर 2009 में हुई। इस बार पाकिस्तान ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया और स्कोरबोर्ड पर 9 विकेट के नुकसान पर 302 रन का विशाल स्कोर खड़ाकर दिया। शोएब मलिक ने 126 गेंदों पर शानदार 128 रन बनाये तो दूसरी तरफ उनका साथ मोहम्मद युसूफ ने 87 रन बनाकर निभाया। भारत के आशीष नेहरा ने 10 ओवर में 55 रन देकर 4 विकेट लिए| 303 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी पूरी भारतीय टीम 44.5 ओवर में 248 रन पर ढेर हो गयी। यह मैच पाकिस्तान 54 रन से जीत गया।
ये भी पढ़े: चैंपियंस ट्रॉफी में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज
वर्ष 2013 में चैंपियंस ट्रॉफी में भारत-पाकिस्तान के बीच तीसरी बार मैच हुआ। इस बार टॉस भारत ने जीता और पहले गेंदबाजी का चुनाव किया। भारत ने शानदार गेंदबाजी करते हुए पाकिस्तान को महज 165 रन पर ऑलआउट कर दिया। पाकिस्तान के असद शफीक ने सबसे ज्यादा 41 रन बनाये। भारत की तरफ से भुवनेश्वर कुमार ने 8 ओवर में 19 रन देकर 2 विकेट हासिल किए। इस वर्षा बाधित मैच में डकवर्थ लुईस नियमानुसार भारत को 22 ओवर में 102 रनों का लक्ष्य मिला जिसे भारत ने बड़ी आसानी से 8 विकेट शेष रहते हासिल कर लिया।