बॉलीवुड के एक्टर टाइगर श्रॉफ की अपकमिंग फिल्म का पहला पोस्टर हमारे बीच आ चुका है. पोस्टर देखने में तो काफी अच्छा लग रहा है. इस पोस्टर के एक बात तो साफ़ हो गयी है कि इस फिल्म के लिए टाइगर का लुक कैसा दिखने वाला है इस पोस्टर में आप साफ़ देख सकते है. टाइगर श्रॉफ इस पोस्टर में एक डांसर के लुक में नजर आ रहें है. इस बात की जानकारी मशहूर ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श ने अपने ट्विटर अकाउंट पर इस पोस्टर को शेयर करके दी है. पोस्ट र में टाइगर श्रॉफ स्टाशइल में मूनवॉक करते नजर आ रहे हैं और उनके आसपास खड़ी भीड़ उनके लिए चीयर कर रही है, वैसे इस पोस्टर में टाइगर श्रॉफ का अंदाज़ बड़ा ही अलग नगर आ रहा है.
बता दें इस फिल्म में टाइगर एक ऐसे लड़के का किरदार निभा रहें जो मशहूर डांसर माइकल जैक्सन का बहुत बड़ा फैन होता है और उनकी ही तरह करना चाहता है. सिर्फ इतना ही नहीं टाइगर इस फिल्म में पैसा कमाने के लिए गली गली डांस भी करते है. लेकिन एक दिन उनकी मुलाकात एक मेनेजर से होती है जिसका नाम इस फिल्म में देव है, वो मेनेजर टाइगर को नेशनल डांस कॉम्पटटीशन में डांस करने का मौका देता है. वैसे बता दें टाइगर एक अच्छे डांसर तो है ही और इस फिल्म में उनके डांस का जलवा देखने को मिलेगा.
इस फिल्म का निर्देशक सब्बीर खान कर रहे हैं. बता दें इस फिल्म में आपको एक नया चेहरा भी देखने को मिलेगा जी हाँ निधी अग्रवाल बॉलीवुड में इस फिल्म से ही अपना डेब्यू कर रही है. टाइगर श्रॉफ और निधी के अलावा इस फिल्म नवाजुद्दीन सिद्धीकी भी अहम भूमिका में नजर आएँगे . मुन्ना माइकल फिल्म 21 जुलाई को रिलीज़ होगी. फिल्मद मेकर शब्बीहर खान और टाइगर श्रॉफ ‘मुन्नाथ माइकल’ के साथ तीसरी बार साथ नजर आने वाले हैं. इससे पहले यह जोड़ी ‘हीरोपंती’ और ‘बागी’ में साथ काम कर चुकी है. आपको इस का यह पोस्टर कैसा लगा हमे अपनी राय जरुर दें.