फेसबुक लगातार कुछ ना कुछ बदलाव करता रहता है ताकि यूजर को कुछ नया मिल सके, और यूजर इंगेजमेंट लगातार बढ़ता रहे. फेसबुक से ‘टिकर’ नाम का फीचर भी बहुत जल्द पूरी तरह बंद हो जायेगा.इस फीचर से आपके दोस्तों को हर एक्टिविटी का पता रहता है, जैसे कि आप कहां घूम रहे हैं, आप किसकी तस्वीर लाइक कर रहे हैं, कमेंट कर रहे हैं आदि.इस फीचर के जरिए आपके फ्रेंड लिस्ट में शामिल हर व्यक्ति आपके एक्टिविटीज पर नजर रख सकता है जो कि शायद आपको पसंद ना आए. इसलिए फेसबुक इस टीचर फीचर को हटाने के बारे में सोच रहा है.
जैसा हम सब जानते हैं कि फेसबुक पहले भी कई बार उन फीचर्स को हटा चुका है, जो ज्यादातर यूज नहीं करते या फिर कोई फीचर ज्यादा इफेक्टिव नहीं होती है. हालांकि यह टिकर फीचर सब लोगों के लिए यूज़फुल नहीं था, मगर यह उन लोगों के लिए काफी यूज़फुल था जो दूसरों की एक्टिविटी पर नजर रखने में दिलचस्पी लेते हैं.
फेसबुक में इस टिकर फीचर को 2011 में लॉन्च किया था. मगर यह सब लोगों द्वारा पसंद नहीं किया गया क्योंकि इस फीचर में हमारे फ्रेंड लिस्ट में जितने भी लोग हैं. सब को हमारी एक्टिविटीज दिखाई पड़ती थी, और जैसा कि हम में से ज्यादातर लोगों को यह पसंद नहीं होता है कि कोई हमारी हरएक एक्टिविटी पर निगरानी रखे ,जैसे हम किसकी फोटो लाइक कर रहे हैं, किस पर कमेंट कर रहे हैं,कहां जा रहे हैं इत्यादि.
इस फीचर के बंद होने से बहुत से यूजर खुश हो जायेगे, मगर जिनको दुसरो की एक्टिविटीज़ पर नज़र रहती है उनके लिए दुःख की बात हैं. इसके बंद होने का मुख्य कारण सामने नहीं आ पाया हैं.
फेसबुक में टीचर फीचर को हटाने के बारे में अभी तक आधिकारिक तौर पर कोई खुलासा नहीं किया है लेकिन यदि यह फीचर कुछ दिनों से डिसेबल हुआ है तो निश्चित तौर पर यह ज्यादातर लोगों के लिए ख़ुशी की बात होगी.