इन खिलाड़ियों ने दो देशों के लिए खेली है क्रिकेट

These players have played for the two countries.

वैसे तो खिलाड़ी सिर्फ एक ही देश के लिए खेलता है. लेकिन अनिश्चितताओं से भरे क्रिकेट के खेल में कुछ भी होना मुमकिन है. और इसी क्रम में क्रिकेट के खेल में कुछ ऐसे खिलाड़ी भी हैं, जिन्होंने एक नहीं बल्कि दो देशों की तरफ से क्रिकेट खेला है. आज हम आपको ऐसे ही खिलाड़ियों के बारे में बताएंगे जिन्होंने दो-दो देशों की तरफ से क्रिकेट खेला है. तो आइए जानते हैं कौन हैं ये खिलाड़ी.

ल्यूक रॉन्की (ऑस्ट्रेलिया, न्यूजीलैंड): वर्तमान में न्यूजीलैंड के लिए बेहतरीन खेल दिखा रहे ल्यूक रॉन्की ऑस्ट्रेलिया के लिए भी क्रिकेट खेल चुके हैं. रॉन्की ने ऑस्ट्रेलिया की तरफ से 4 मैचों में 38 की औसत के साथ 76 रन बनाए. उनका सर्वोच्च स्कोर 64 रन रहा। तो वहीं उन्होंने न्यूजीलैंड की तरफ से 74 मैचों में 22.78 की औसत के साथ 1,139 रन बनाए हैं. न्यूजीलैंड की तरफ से उनका सर्वश्रेष्ठ स्कोर नाबाद 170 रन रहा है.

ऑइन मोर्गन (आयरलैंड, इंग्लैंड): मौजूदा इंग्लैंड टीम के सीमित ओवरों के कप्तान ऑइन मोर्गन भी उन खिलाड़ियों में शामिल हैं, जिन्होंने दो देशों के लिए क्रिकेट खेला है. मोर्गन ने पहले आयरलैंड की तरफ से खेलते हुए 23 मैचों में 35.42 की औसत के साथ 744 रन बनाए. इस दौरान उनका सर्वोच्च स्कोर 115 रन रहा. वहीं उनके बेहतरीन प्रदर्शन को देखते हुए मोर्गन को इंग्लैंड की तरफ से खेलने का मौका मिला और उन्होंने इंग्लैंड की तरफ से अब तक 153 मैचों में 4,574 रन बनाए हैं. इस दौरान उनके खाते में 9 शतक हैं और उनका सर्वोच्च स्कोर नाबाद 124 रन है.

डाउगी ब्राउन (इंग्लैंड, स्कॉटलैंड ): डाउगी ब्राउन ने भी दो-दो देशों की तरफ से क्रिकेट खेला है. ब्राउन ने पहले इंग्लैंड और फिर स्कॉटलैंड की तरफ से क्रिकेट खेला. इंग्लैंड की तरफ से खेलते हुए ब्राउन ने 9 मैचों में 24.75 की औसत के साथ 99 रन बनाए थे. वहीं स्कॉटलैंड की तरफ से खेलते हुए उन्होंने 16 मैचों में 220 रन बानए. इसके साथ ही उन्होंने 7 विकेट भी झटके.

एड जॉयस (इंग्लैंड, आयरलैंड): इंग्लैंड की तरफ से अपने क्रिकेट करियर का आगाज करने वाले एड जॉयस ने इंग्लैंड के बाद आयरलैंड का रुख किया था। इंग्लैंड की तरफ से खेलते हुए उन्होंने 17 मैचों में 27.70 की औसत के साथ 471 रन बनाए। वहीं इस दौरान उनका सर्वोच्च स्कोर 107 रन था। इसके बाद आयरलैंड की तरफ से खेलते हुए उन्होंने 46 मौचों में 1,639 रन बनाए। आयरलैंड की तरफ से जॉयस ने 4 शतक जड़े और उन्होंने 4 शतक जड़े। इस दौरान उनका सर्वोच्च स्कोर नाबाद 160 रन रहा।

क्लैटन लैंबर्ट (वेस्टइंडीज, अमेरिका): कैल्टन लैंबर्ट भी उन खिलाड़ियों में हैं, जिन्हें दो देशों की तरफ से क्रिकेट खेलने का गौरव प्राप्त है. लैंबर्ट ने पहले वेस्टइंडीज की तरफ से खेला और इसके बाद उन्होंने अमेरिका की तरफ से क्रिकेट खेला. वेस्टइंडीज की तरफ से खेलते हुए लैंबर्ट ने 11 मैचों में 33.45 की औसत के साथ 368 रन बनाए और इस दौरान उन्होंने एक शतक भी लगाया. वहीं अमेरिका की तरफ से खेलते हुए उन्होंने 1 ही मैच खेला और उस मैच में उन्होंने 39 रन बनाए.

एंडरसन कमिंस (वेस्टइंडीज, कनाडा): एंडरसन कमिंस ने वेस्टइंडीज की तरफ से अपना करियर शुरू किया था. इस दौरान उन्होंने 63 मैचों में 15.30 के साथ 459 रन बनाए. वहीं उन्होंने 78 विकेट भी झटके. उनका सर्वोच्च 31 रन देकर 5 विकेट रहा. इसके बाद कनाडा की तरफ से खेलते हुए उन्होंने 13 मैचों में 13 विकेट झटके और उनका सर्वोच्च 60 रन देकर 3 विकेट रहा.

कैपलर वैसेल्स (ऑस्ट्रेलिया, दक्षिण अफ्रीका): ऑस्ट्रेलिया की तरफ से अपने क्रिकेट करियर का आगाज करने वाले इस खिलाड़ी ने दक्षिण अफ्रीका की तरफ से भी क्रिकेट खेला है. वैसेल्स ने ऑस्ट्रेलिया की तरफ से खेलते हुए 54 मैचों में 36.25 की औसत के साथ 1,740 रन बनाए. इस दौरान उन्होंने एक शतक भी लगाया और गेंदबाजी में उन्होंने 18 विकेट चटकाए. इसके बाद दक्षिण अफ्रीका की तरफ से खेलते हुए उन्होंने 55 मैचों में 1,627 रन बनाए और उनका सर्वोच्च 90 रन रहा.

बॉयड रैंकिन (आयरलैंड, इंग्लैंड): आयरलैंड की तरफ से अपने करियर की शुरुआत करने वाले बॉयड रैंकिन ने इंग्लैंड को भी अपनी सेवाएं दीं. रैंकिन ने आयरलैंड की तरफ से खेलते हुए 39 मैचों में बेहतरीन गेंदबाजी की दम पर 46 विकेट झटके, इस दौरान उनका सर्वोच्च 32 रन देकर 3 विकेट रहा. इसके बाद इंग्लैंड की तरफ से खेलते हुए उन्होंने 7 मैचों में 10 विकेट अपने नाम किए और उनका सर्वोच्च 46 रन देकर 4 विकेट रहा.

गैरेंट जोन्स (इंग्लैंड, पापुआ न्यू गिनी): इंग्लैंड की तरफ से अपने क्रिकेट करियर की शुरुआत करने वाले गैरेंट जोंस ने पापुआ न्यू गिनी की तरफ से भी क्रिकेट खेला. जोन्स ने इंग्लैंड की तरफ से खेलते हुए 49 मैचों में 24.69 की औसत के साथ 815 रन बनाए और उनका सर्वश्रेष्ठ 80 रन रहा. वहीं न्यू गिनी की तरफ से खेलते हुए उन्होंने 2 मैचों में 23.50 की औसत के साथ 47 रन बनाए.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.