क्रिकेट की दुनिया में ढेरों रिकॉर्ड टूटते और बनते हैं. इस खेल को अनिश्चितताओं से भरपूर खेल कहा जाता है. आज हम इस खेल से जड़ी दिलचस्प बात आपको बताएंगे. हम आपको बताएंगे जब अकेले एक ही खिलाड़ी ने पूरी टीम को हरा दिया. ऐसा वनडे क्रिकेट में कई बार देखने को मिला है जब किसी एक बल्लेबाज का स्कोर पूरी टीम से ज्यादा रहा हो. आइए विस्तार से जानते हैं ऐसे ही मैचों के बारे में.
डेविड वॉर्नर 156, न्यूजीलैंड 147: ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड के बीच चैपल हैडली सीरीज का तीसरा वनडे खेला जा रहा था. इस मैच ने वॉर्नर ने 128 गेंदों में 156 रनों की ताबड़तोड़ पारी खेली. वॉर्नर ने अपनी पारी में 12 चौके और 4 छक्के जड़े. वॉर्नर की बेहतरीन पारी की बदौलत ऑस्ट्रेलिया ने 50 ओवरों में 164 रनों का लक्ष्य खड़ा किया. जवाब में न्यूजीलैंड की पूरी टीम मात्र 147 रनों पर ही ढेर हो गई और वॉर्नर ने अकेले ही पूरी टीम को हरा दिया.
रोहित शर्मा 264, श्रीलंका 251: भारत के रोहित शर्मा के नाम भी ऐसी उपलब्धि दर्ज है. रोहित ने श्रीलंका के खिलाफ कोलकाता के ईडन गार्डन में दोहरा शतक ठोका था और उन्होंने 264 रनों की पारी खेली थी. इस पारी में रोहित ने 33 चौके और 9 गगनचुंबी छक्के ठोके थे. रोहित की पारी की बदौलत भारत ने 404 रन बनाए. जवाब में 405 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी श्रीलंकी की पूरी टीम मात्र 251 रनों पर ही ढेर हो गई और रोहित के 264 पूरी टीम पर भारी पड़ गए.
एबी डिविलियर्स 162, वेस्टइंडीज 151: दक्षिण अफ्रीका के विस्फोटक बल्लेबाज एबी डिविलियर्स के नाम भी ये अनोखा रिकॉर्ड दर्ज है. डिविलियर्स ने साल 2015 के विश्व कप में ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करते हुए 66 गेंदों में ही 162 रन दिए थे. डिविलियर्स ने अपनी पारी में 17 चौके और 8 छक्के लगाए थे. डिविलियर्स की पारी की बदौलत दक्षिण अफ्रीका ने 408 रन बना डाले. जवाब में इतने विशाल स्कोर की पीछा करने उतरी वेस्टइंडीज की टीम मात्र 151 रनों पर ही समिट गई। वेस्टइंडीज की पूरी टीम का स्कोर डिविलियर्स से 11 रन कम था.