गरीब की रोटी एक पहल के कार्यकर्ताओ ने बांटे गरीबो को भोजन के पैकेट

हरदोई- जिले में संचालित गरीब की रोटी…एक पहल के तहत आज भी हर ब्रहस्पति वार की तरह आज भी भोजन के पैकटो का वितरण किया गया और गरीबो को भोजन के पैकेट संस्था के सदस्यों ने बांटे.Gareeb ki roti ek pahalभोजन के पैकेट अस्पताल चौराहों पर रोडवेज बस स्डैंड रिक्शा चालको को मरीजो आदि को भोजन के पैकेट बांटे गए, संस्था से जुड़े सदस्य आरिफ खान शानू ने बताया कि हर ब्रहस्पतिवार की तरह ये ब्रहस्पति वार भी सफल रहा और ज्यादा लोगो को भोजन के पैकेट बांटने का प्रयास किया जा रहा है.

जिसके क्रम में संस्था में नित रोज नए सदस्य जुड़ रहे है और सहयोग कर रहे है. इस सस्था का उदेदश्य है की कोई भी गरीब भूखा न सोये इस लिए रोटी बैंक की तरह ही इसकी शुरुवात की गई है और एक तरह से आत्मा को बड़ा सुकून मिलता है जब किसी गरीब के मुह में निवाला जाता है.

[ये भी पढ़ें: योगी सरकार में पलायन को मजबूर नेत्रहीन श्यामलाल पहुंचे पुलिस अधीक्षक की चौखट पर]

आरिफ ने कहा कि गरीबो की सेवा से बढ़ा कर कोई सेवा नहीं है. आरिफ ने बताया कि आज शहर के मुख्य चौराहों पर सरकारी अस्पताल, रोडवेज बस स्टैंड पर रिक्शा चालको आदि को भोजन के पैकटो का वितरण किया गया उन्होंने ने अपील की की संस्था से जुड़ कर गरीबो की मदद में सहयोग करे और एक बेहतर समाज बनाने का प्रयास करे इस मौके पर संस्था के सभी पदाधिकारी मौजूद रहे.

[स्रोत- लवकुश सिंह]

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.