27 जनवरी 2018 को राजस्थान के एकमात्र व्यक्ति आदर्श जाट महासभा के अध्यक्ष श्री मान रामनारायण चौधरी के जन्मदिन को जयपुर मे “विशाल सदभावना सम्मेलन” के रूप मे आयोजन करने का इनके संस्कार शिविर के संस्कारवान पूरे भारत के विद्यार्थियो ने संकल्प लिया। नेता लोगों से वोट लेते हैं, चुनाओं में धन भी लेते हैं और अपने जन्मदिन पर खून भी ले लेते हैं। लेकिन गुरु जी किसी से कुछ नहीं लेते।देश व समाज को जो कुछ है वो देते ही देते हैं। धन गुरुजी के पास है नहीं और तन व मन दोनों समाज को समर्पित है उनके जन्मदिन पर भी उन्होंने अपने लिये कुछ भी लेने से मना किया है।
उन्होंने कहा कि मैंने जीवन में कभी जन्मदिन नहीं मनाया और मैं हमेशा इस फिजूल खर्ची का विरोध करता रहा हूँ लेकिन सभी शिविरार्थियों की इच्छा है तो जन्मदिन के माध्यम से भाईचारा मजबूत हो और गरीब की मदद हो ऐसा काम करो तब तो जन्मदिन मनाना सार्थक है नहीं तो नेताओं और समाज सेवी में क्या फर्क रह जायेगा। गुरु जी के पास न धन है, न दौलत है, न पद है और न पावर है लेकिन उनके पास विचार है, उनके पास कौम को आगे बढ़ाने का रोडमैप है, उनके सीने में कौम के प्रति एक दर्द है, उनके घट में इंसानियत है और उनका दिल देश के लिये धड़कता है यही कारण है की वो दुनियां से कुछ अलग है।
इसलिए गुरुजी के जन्मदिन को सदभावना दिवस के रूप में मना रहे हैं ताकि प्रदेश में जातिय व धार्मिक वैमनस्य कम हो और भाईचारा बढ़े।गुरुजी के लिये एक रुपया भी खर्च करने की जरूरत नहीं है खर्च करना है तो 57 वें जन्मदिन पर 57 प्रतिभाओं की मदद करो ताकि देश व समाज मजबूत हो। जो व्यक्ति विचारों से महान हो वही “सदभावना सम्मेलन” व प्रतिभाओं की मदद की बात कर सकता हैं।
इस कार्यक्रम के निवेदक आदर्श जाट महासभा इकाई रूपनगढ अध्यक्ष धर्मी चन्द जाट( सिणगारा), आदर्श जाट महासभा इकाई रूपनगढ उपाध्यक्ष शिवराज घसवा सुरसुरा हैं. वीर तेजाजी विशेषांक पुस्तक सम्पादक धर्मी चन्द खाचरिया द्वारा किया जायेगा और शिविरार्थि क्रमश: मुकेश खाचरिया, नन्दाराम जाट, शम्भु राम, राकेश मुरावतिया, राकेश जाट, दिपक डुडी, राकेश रणवा आदि होंगे.
[स्रोत- धर्मी चंद]