चूरू में झुग्गी-झोपड़ी के लोगों की समस्या का हुआ समाधान

चूरू में भिन्न-भिन्न स्थानों पर मजदूरी के उद्देश्य से झुगिया बनाकर जीवन यापन कर रहे ढाढर गांव के निवासियों ने आज श्रीमती SDM महोदय के समक्ष प्रस्तुत होकर सरकार की खाद्य सुरक्षा योजना के तहत लाभ चाहने व इसके साथ साथ गरीबों के लिए सरकार की ओर से चलाई जा रही योजनाओं जैसे आवास योजना, वृद्धावस्था पेंशन योजना, टॉयलेट, बिजली आदि का लाभ चाहने के लिए करीब 150 लोगों ने ज्ञापन दिया। जिसमें SDM साहब ने सर्वप्रथम फॉर्म भरकर जरूरी कागजात तैयार कर अपने समक्ष प्रस्तुत करने को कहा।चूरू में झुग्गी-झोपड़ी के लोगों की समस्या का हुआ समाधानजिसमें श्री बोखाराम नट, शंकरलाल, ईशरराम, जिंदली, गोरुराम, कंचन ,जैकी ,लक्ष्मी प्रमोद ,वकील ,हीरिया नंदराम बिजोरिया रुबीना दारा सिंह किशोर राम कंवर सिंह ,थावरिया, रामकुमार ,विकास, बगडाराम संतोष, आदि सैकड़ों लोग उपस्थित हुए।




यही सब लोग बाद में श्रीमान जिला प्रमुख के समक्ष उपस्थित होकर अपनी व्यथा सुनाई इसका जिला प्रमुख श्री हरलाल सहारण ने निराकरण करने पर बल दिया और इसी अवसर पर ढाढर सरपंच श्री धीरसिह नें भी सहयोग का आश्वासन दिया लेकिन 75 परसेंट से अधिक खाद्य सुरक्षा से जुड़ने पर असमर्थता जाहिर की। तथा साथ ही कहा कि सरकार की नई स्कीम के तहत ही इन्हें खाद्य सुरक्षा से जोड़ा जा सकता है।Churu me slumतथा वंचितों के लिए प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ, टॉयलेट, उज्ज्वला योजना के तहत गैस कनेक्शन तथा इन पिछड़े हालात वाले सभी व्यक्तियों के चयनित सूची में नाम जुड़वाने के लिए सहमति जाहिर की। तथा अन्य जरूरी कागजात आधार कार्ड भामाशाह श्रमिक कार्ड वृद्धावस्था पेंशन आदि में भी सहयोग का आश्वासन दिया।

इस अवसर पर दिनेश सैनी कुलदीप जाखड़, दीपचंद सहारण, कांस्टेबल धर्मवीर जाखड़ आदि ने सरकारी योजनाओं से वंचित इन झुग्गी झोपड़ियों में रहने वाले ढाढर वासियों का सहयोग किया।

[स्रोत- विनोद रुलानिया]

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.