चूरू में भिन्न-भिन्न स्थानों पर मजदूरी के उद्देश्य से झुगिया बनाकर जीवन यापन कर रहे ढाढर गांव के निवासियों ने आज श्रीमती SDM महोदय के समक्ष प्रस्तुत होकर सरकार की खाद्य सुरक्षा योजना के तहत लाभ चाहने व इसके साथ साथ गरीबों के लिए सरकार की ओर से चलाई जा रही योजनाओं जैसे आवास योजना, वृद्धावस्था पेंशन योजना, टॉयलेट, बिजली आदि का लाभ चाहने के लिए करीब 150 लोगों ने ज्ञापन दिया। जिसमें SDM साहब ने सर्वप्रथम फॉर्म भरकर जरूरी कागजात तैयार कर अपने समक्ष प्रस्तुत करने को कहा।
यही सब लोग बाद में श्रीमान जिला प्रमुख के समक्ष उपस्थित होकर अपनी व्यथा सुनाई इसका जिला प्रमुख श्री हरलाल सहारण ने निराकरण करने पर बल दिया और इसी अवसर पर ढाढर सरपंच श्री धीरसिह नें भी सहयोग का आश्वासन दिया लेकिन 75 परसेंट से अधिक खाद्य सुरक्षा से जुड़ने पर असमर्थता जाहिर की। तथा साथ ही कहा कि सरकार की नई स्कीम के तहत ही इन्हें खाद्य सुरक्षा से जोड़ा जा सकता है।
इस अवसर पर दिनेश सैनी कुलदीप जाखड़, दीपचंद सहारण, कांस्टेबल धर्मवीर जाखड़ आदि ने सरकारी योजनाओं से वंचित इन झुग्गी झोपड़ियों में रहने वाले ढाढर वासियों का सहयोग किया।
[स्रोत- विनोद रुलानिया]