29 मार्च 2004 को वीरेंद्र सहवाग द्वारा बनाया गया रिकॉर्ड, सिर्फ एक ही भारतीय खिलाड़ी तोड़ पाया है

याद कीजिए आज से ठीक 14 साल पहले इसी दिन को जब वीरेंद्र सहवाग के बल्ले से निकला हर एक चौक्का पाकिस्तान के छक्के छुड़ा रहा था और भारतीय टीम के स्कोर को आगे बढ़ाये जा रहा था. जी हां, हम बात कर रहे हैं भारत और पाकिस्तान के बीच खेले गए टेस्ट मैच की. जहां से वीरेंद्र सहवाग को एक नया नाम मिला मुल्तान का सुल्तान.Virendra Sehvag and KK nair.पाकिस्तान के बॉलर आज भी मुल्तान में वीरेंद्र सहवाग द्वारा की गई बल्लेबाजी के सपने देख कर रात को जाग जाते हैं. जी हां वह बल्लेबाजी आज तक कोई भी पाकिस्तानी बॉलर भूला नहीं है. 28 मार्च 2004 को मुल्तान में पाकिस्तान के खिलाफ भारतीय टीम टेस्ट मैच खेलने मैदान पर उतरे और मैच के दूसरे दिन ही मतलब 29 मार्च को सहवाग ने इतिहास रच दिया.

[ये भी पढ़ें: इन तीन मैचों में जेड गए सबसे ज्यादा छक्के]

भारत के विस्फोटक बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग ने वहां 300 से ज्यादा रनों की पारी खेली और टेस्ट क्रिकेट का तिहरा शतक जड़ने वाले पहले भारतीय बल्लेबाज बने. वीरेंद्र सहवाग की इस आक्रमक पारी से पाकिस्तानी बल्लेबाजों के पसीने छूटे ही साथ ही वीरेंद्र सहवाग को नया नाम दिया गया मुल्तान का सुल्तान.

वीरेंद्र सहवाग ने लगाए थे 29 चौके

अपनी आक्रामक बल्लेबाजी का प्रदर्शन करते हुए 29 मार्च को 228 रनों से आगे खेलते हुए सहवाग ने अपनी पारी में 81 रन जोड़े और 309 रन की लाजवाब पारी खेली. वीरेंद्र सहवाग ने 375 गेंदों का सामना करते हुए 39 चोक्को और छह छक्कों की मदद से 309 रन का स्कोर खड़ा किया. इस पारी में उन्होंने हुए एक रिकॉर्ड बनाया जो केवल वीरेंद्र सहवाग द्वारा ही तोड़ा गया है मगर कोई और भारतीय खिलाड़ी उस रिकॉर्ड को नहीं तोड़ पाया है.

वीरेंद्र सहवाग ने ही तोड़ा आज के दिन का रिकॉर्ड

जी हां आज तक किसी भी भारतीय बल्लेबाज द्वारा यह रिकॉर्ड नहीं तोड़ा गया है सिर्फ वीरेंद्र सहवाग हैं जिन्होंने अपने द्वारा बनाए गए रिकॉर्ड को थोड़ा है. 26 मार्च 2008 को चेन्नई के मैदान में वीरेंद्र सहवाग ने अपनी बल्लेबाजी को एक बार फिर आक्रामक रूप देते हुए साउथ अफ्रीका के खिलाफ 304 गेंदों में 42 चौकों और 5 छक्कों की मदद से 319 रनों का विशाल रिकॉर्ड खड़ा किया और इसी के साथ उन्होंने मुल्तान में बनाया गया अपना ही रिकॉर्ड तोड़ दिया था.

करुण नायर के पास भी था यह रिकॉर्ड तोड़ने का मौका

भारत के एक और बल्लेबाज करुण नायर के पास 16 दिसंबर 2016 को यह मौका आया था कि जब वह वीरेंद्र सहवाग द्वारा बनाया गया रिकॉर्ड तोड़ सकते थे. 16 दिसंबर 2016 को चेन्नई के मैदान में भारत और इंग्लैंड के बीच खेले गए टेस्ट मैच में करुण नायर ने 381 गेंदों में 32 चौके और 4 छक्कों की बदौलत 303 रनों की नाबाद पारी खेली मगर वीरेंद्र सहवाग के रिकॉर्ड के इतना करीब होने के बावजूद भी किस्मत ने उनका साथ नहीं दिया और आज तक वह रिकॉर्ड वीरेंद्र सहवाग के अलावा और कोई नहीं तोड़ पाया है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.