नवनिर्वाचित ब्लाक प्रमुखों ने ग्रहण की शपथ और किया विकास कराने का वादा

हरदोई- ब्लॉक प्रमुखी के उपचुनाव के परिणाम आने के बाद आज नव निर्वाचित ब्लॉक प्रमुखो ने शपथ ग्रहण कर विकास कराने का वादा किया। बावन में आज शपथ ग्रहण करते हुए नव निर्वाचित ब्लाक प्रमुख समीर सिंह ने कहा की आज से क्षेत्र के विकास के लिये हर सम्भव प्रयास किये जायेगे और क्षेत्र पंचायत सदस्यो (बीडीसी) सदस्यो के सम्मान की पूरी रक्षा की जायेगी उन्होने ने कहा की बावन के सभी क्षेत्र पंचायत सदस्य आज एक आजादी सी महसूस कर रहा है।नव निर्वाचित ब्लॉक प्रमुखो ने ग्रहण की शपथउन्होने ने कहा कि बावन ब्लाक जिले का नम्बर वन ब्लाक होगा। बावन ब्लाक पर नरेश अग्रवाल का खासा प्रभाव माना जाता है इसी लिये इस सीट पर लम्बे समय से नरेश समर्थको का ही बोलबाला रहा है। समीर सिंह को उपजिलाधिकारी हरदोई सदर ने शपथ दिलाई समीर सिंह ने निवर्तमान ब्लाक प्रमुख के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव पास कराके ब्लाक प्रमुखी की कुर्सी पर काबिज हुए है इनसे पहले बावन ब्लाक प्रमुख धमेंद्र सिंह थे।

धमेंद्र सिंह 2015 के पंचायत चुनाव में नरेश अग्रवाल के आशीर्वाद से निर्विरोध ब्लाक प्रमुख बने थे। उधर अहिरोरी में नव निर्वाचित ब्लाक प्रमुख शिवरतन लाल वर्मा ने भी शपथ ग्रहण की। शपथ ग्रहण करने के बाद समीर सिंह को समर्थको के साथ क्षेत्र पंचायत सदस्यो ने फूल मालाओ से लाद दिया और कुछ क्षेत्र पंचायत सदस्यो ने चांदी का मुकुट पहना कर बाधाई दी।HArdoi Newsइस दौरान बावन में भाजपा जिलाध्यक्ष पूर्व विधायक अनिल वर्मा, राजा बक्स सिंह, व क्षेत्र पंचायत सदस्य मौजूद रहे तो वही पर अहिरोरी में शपथ ग्रहण के मुख्य अतिथि भाजपा जिला उपाध्यक्ष अजीत सिंह बब्बन, रामचंद्र सिंह राजपूत, कई भाजपा नेता और क्षेत्र पंचायत सदस्य मौजूद रहे।

[स्रोत- लवकुश सिंह]

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.