जी हाँ आज इस फिल्म से जुड़ा एक नया गाना ‘मैं तेरा बॉयफ्रेंड’ आज रिलीज़ हो चुका है. वैसे बता दें यह गाना पाने पहले भी सुनना होगा जब आप वीडियो देखेंगे तो आपको याद आ जाएगा. लेकिन फिर भी हम आपको बता देते है की यह गाना पंजाबी गाने के ‘मैं तेरा बॉयफ्रेंड, तू मेरी गर्लफ्रेंड’ का रीमिक्स वर्जन है. हालांकि इस गाने के रीमिक्स में अरिजीत सिंह और नेहा कक्कड़ ने इस गाने में अपनी आवाज़ देकर इस गाने को और भी बेहतरीन बना दिया है. वैसे बता इस गाने के पंजाबी वर्जन को लोगों ने खूब पसंद किआ था. लेकिन हिंदी वर्जन में इस गाने के टाइटल को छोड़ कर बाकि सारे लिरिक्स को काफी हद तक बदला गया है.
अगर बात करें इस गाने कि तो सुशांत सिंह राजपूत इस गाने में काफी हॉट नजर आ रहें है इतना ही नहीं इस गाने में वो शर्ट के बिना दिख रहें और सुशांत ने इस गाने में जबरदस्त डांस भी किया है. गर बात इन दोनों के डांस की करी जाए तो यह दोनों तो कोरियाग्राफर अहमद खान की के स्टेप्स पर खूब झूमते दिख रहे हैं. लेकिन कृति ने इस गाने में खूब जलवे दिखाएँ है. इससे पहले शायद ही आपने सुशांत और कृति को इस तरह से डांस करते देखा होगा. दोनों की केमिस्ट्री इस गाने में काफी अच्छी लग रही है.
बता दें इस फिल्म को दिनेश विजन ने डायरेक्ट किया है. यह उनकी बतौर डायरेक्टर पहली फिल्म है. इससे पहले दिनेश कई फिल्मे प्रोडूस कर चुके है. इसके अलावा इस फिल्म के टाइटल सॉंग ‘राब्ता’ के लिए दीपिका पादुकोण ने इस फिल्म में आइटम नंबर भी किया है. इस फिल्म को होमी अदजानिया ने प्रोडूस किया है. सुशांत सिंह राजपूत, कृति सेनन और जिम सरभ इस फिल्म में अहम भूमिका निभाते हुए नजर आएँगे. सिर्फ इतना ही नहीं इस फिल्म में राजकुमार राव ने 324 साल के एक बूढ़े आदमी का किरदार भी निभाया है. फिल्म 9 जून को इस साल रिलीज़ होगी. आपको यह गाना कैसा लगा हमे अपनी राय जरुर दें.