PM मोदी की हत्या की साजिश रचने वाला शख्स गिरफ्तार, पहले भी काट चुका है सजा

भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की हत्या की साजिश रचने के आरोप में पुलिस ने एक शख्स को गिरफ्तार किया है जो 1998 कोयंबटूर ब्लास्ट केस में दोषी भी रह चुका है इस शख्स का नाम मोहम्मद रफीक बताया जा रहा है जिसको 15 दिनों की न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है. न्यूज़ एजेंसी एनआईए के मुताबिक मोहम्मद रफीक पर तमिलनाडु के बिजनेसमैन प्रकाश नाम के एक शख्स के साथ टेलीफोन पर बातचीत में पीएम मोदी को मारने की साजिश का आरोप है.mohhamad Rafiq

कोयंबटूर पुलिस ने रफीक को टेलीफोनिक बातचीत के ऑडियो रिकॉर्ड मामले में गिरफ्तार किया गया है यह ऑडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है और इस ऑडियो में कथित रूप से सुना जा सकता है कि किस प्रकार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को मारने की योजना बनाई जा रही है.

रफीक पहले भी काट चुका है सजा

न्यूज़ एजेंसी पीटीआई के मुताबिक पुलिस ने कहा की सोशल मीडिया पर PM मोदी की हत्या की साजिश रचने वाले ऑडियो वायरल होने के बाद उन्होंने मोहम्मद रफी को गिरफ्तार कर लिया और आपकी जानकारी के लिए बता दें कि मोहम्मद रफीक 1998 ब्लास्ट केस में अपनी सजा काट चुका है फिलहाल मोहम्मद रफीक पुलिस की हिरासत में है और वह 1998 कोयंबटूर ब्लास्ट केस कि अपनी सजा पूरी कर चुका है.

क्या है उसे ऑडियो में ?

पुलिस ने कहा है कि बातचीत मुख्य रूप से गाड़ियों के लिए पैसों से संबंधित थी मगर अचानक से मामला कहीं और पलट गया ब्लास्ट मामले के दोषी रहे रफीक से कहते सुना जा सकता है कि हम ने पीएम मोदी को खत्म करने की योजना बना ली है. 1998 में लालकृष्ण आडवाणी कोयंबटूर शहर की यात्रा पर थे तब हमने ही बम फिट किया था.

गौर करने वाली बात यह है कि 1998 में कोयंबटूर के सीरियल बम ब्लास्ट केस में 18 लोगों की और करोड़ों की संपत्ति का नुकसान हुआ था.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.