स्मार्टफोंस की दुनिया में शाओमी ने भारत में Redmi 5A को हाल ही में लॉन्च किया है जिसकी कीमत 4,999 रुपये, से शुरू होती है लेकिन आप इस स्मार्टफोन को 3,999 रुपए की इफेक्टिव कीमत पर भी पा सकते हैं.
जिसके लिए रिलायंस जियो ने एक बहुत ही आकर्षक ऑफर को लॉन्च किया है. जियो का कहना है कि देश में स्मार्टफोंस को चलाने के लिए देश के सबसे सबसे अच्छे नेटवर्क की तरफ से यह ऑफर Redmi 5A को दिया जा रहा हैं.
कस्टमर्स को अपने Redmi 5A स्मार्टफोन में जियो सिम यूज़ करना पड़ेगा, साथ ही साथ जिओ की तरफ से यह है अनलिमिटेड मंथली प्लान जैसा ऑफर भारत में पहली बार लॉन्च किया जा रहा है .जिसकी कीमत सिर्फ 199 रुपये होगा.
इस प्लान के अंदर यूजर्स को फ्री वॉइस कॉलिंग, अनलिमिटेड डाटा, और जियो ऐप का इस्तेमाल कर सकेंगे. जिसकी वैलिडिटी 28 दिन की रहेगी. जियो यूजर्स 1 दिन में सिर्फ एक GB डेटा का ही इस्तेमाल कर पाएगा.
रिलायंस जियो ने यह खास ऑफर सिर्फ Redmi 5A यूजर्स के लिए ही बनाया है. रिलायंस जियो के मुताबिक यह है मार्केट का सबसे सस्ता व अच्छा प्लान होगा.
इसके तहत Redmi 5A कस्टमर्स को केवल 12 रिचार्ज करवाने पड़ेंगे जो कि पूरे एक साल में होगा .हर एक यूजर को एक साल तक रिचार्ज कराने के बाद उसको 1000 रूपये तक का कैशबैक भी मिलेगा.
हालांकि आप अपने प्रत्येक रिचार्ज के बाद अपने 100 रूपये का कैशबैक जियो ऐप के द्वारा पा सकते हैं .यदि आप 1000 रूपये तक का कैशबैक पा लेते हैं तो आपका Redmi 5A स्मार्टफोन जो कि 4999 का है वह आपको 3999 रुपये के इफेक्टिव प्राइस के बराबर का हो जाएगा.
आम भाषा में कहें तो यदि आप Redmi 5A कंपनी की ओरिजिनल प्राइस पर 4999 रूपये में खरीदते हैं यह कीमत में आपको 2GB रैम और 16 GB इंटरनेट मेमोरी वेरियंट देगी यदि आपने यह स्मार्ट फोन खरीद लिया है तो आपको कैशबैक पाने के लिए आपको इस फोन में जिओ सिम यूज करना पड़ेगा ताकि आप अपना कैशबैक ले पाए.