हरदोई- अहिरोरी ब्लॉक प्रमुख आकाश वर्मा ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है और इस प्रकार से जिले में सत्ता परिवर्तन ब्लॉक प्रमुखो की कुर्सी पर दिखने लगा हैं इस की शुरु तो काफी पहले से ही सत्ताधारी दल के नेताओ ने शुरु की थी लेकिन आपसी गुटबाजी के चलते सफलता नही मिली लेकिन सपा की पूर्व विधायक राजेश्वरी के पुत्र आकाश वर्मा के इस्तीफे से दूसरे ब्लाक प्रमुखो के माथे पर चिंता की लकीरे दिखाने लगी है ।
इस ब्लॉक प्रमुखो की कुर्सी पर कब्जा करने की कवायद पहले बावन ब्लॉक प्रमुख से शुरु होई लेकिन थोडी जोर आजमाइश के बाद विरोध करने वाले ही शांत हो गये इसके बाद टोडरपुर ब्लॉक प्रमुख को उनके पद से हटाने की कवायद शुरु होई और उनके खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव की भी इसके बाद टडियावाँ ब्लाक प्रमुख की कुर्सी के खिलाफ उनको हटाने की कवायद शुरू और विरोधी पूरे जोर आजमाइश शुरू हुआ ही था कि इन सब के बाद अहिरोरी ब्लाक प्रमुख का इस्तीफा सत्ता का पक्ष का दबाव कहा जाये या फिर कोई और कारण कहा जाये शनिवार को इस की कवायद के बाद आखिर कर आकाश वर्मा ने जिला पंचायत अध्यक्ष मीरा अग्रवाल को सौपा दिया।
[ये भी पढ़ें: सपा के योध्दा डा0 अशोक बाजपेयी का भाजपा में जोरदार स्वागत]
अब तक सपा शासन काल मे जितने भी ब्लाक प्रमुख है उनके माथे पर चिंता की लकीरे दिखने लगी। वही पर एक समूह भाजपाईयो का जो अपने को सत्ता रहने के बावजूद अपने को उपेक्षित मानता रहा उसे अब सपा के कद्दावर नेता अशोक बाजपेयी के शामिल होने से जहा बल मिला है चर्चा है की बाजपेयी के आ जाने से संजीवनी मिली है अब पुरी तरह से जनपद में सत्ता परिवर्तन दिखने लगा है।
[स्रोत- लवकुश सिंह]