ब्लॉक प्रमुखो पर दिखने लगा सत्ता परिवर्तन का असर, पूर्व विधायक पुत्र ने दिया इस्तीफा

हरदोई- अहिरोरी ब्लॉक प्रमुख आकाश वर्मा ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है और इस प्रकार से जिले में सत्ता परिवर्तन ब्लॉक प्रमुखो की कुर्सी पर दिखने लगा हैं इस की शुरु तो काफी पहले से ही सत्ताधारी दल के नेताओ ने शुरु की थी लेकिन आपसी गुटबाजी के चलते सफलता नही मिली लेकिन सपा की पूर्व विधायक राजेश्वरी के पुत्र आकाश वर्मा के इस्तीफे से दूसरे ब्लाक प्रमुखो के माथे पर चिंता की लकीरे दिखाने लगी है ।Block pramukh Ashish

इस ब्लॉक प्रमुखो की कुर्सी पर कब्जा करने की कवायद पहले बावन ब्लॉक प्रमुख से शुरु होई लेकिन थोडी जोर आजमाइश के बाद विरोध करने वाले ही शांत हो गये इसके बाद टोडरपुर ब्लॉक प्रमुख को उनके पद से हटाने की कवायद शुरु होई और उनके खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव की भी इसके बाद टडियावाँ ब्लाक प्रमुख की कुर्सी के खिलाफ उनको हटाने की कवायद शुरू और विरोधी पूरे जोर आजमाइश शुरू हुआ ही था कि इन सब के बाद अहिरोरी ब्लाक प्रमुख का इस्तीफा सत्ता का पक्ष का दबाव कहा जाये या फिर कोई और कारण कहा जाये शनिवार को इस की कवायद के बाद आखिर कर आकाश वर्मा ने जिला पंचायत अध्यक्ष मीरा अग्रवाल को सौपा दिया।

[ये भी पढ़ें: सपा के योध्दा डा0 अशोक बाजपेयी का भाजपा में जोरदार स्वागत]

अब तक सपा शासन काल मे जितने भी ब्लाक प्रमुख है उनके माथे पर चिंता की लकीरे दिखने लगी। वही पर एक समूह भाजपाईयो का जो अपने को सत्ता रहने के बावजूद अपने को उपेक्षित मानता रहा उसे अब सपा के कद्दावर नेता अशोक बाजपेयी के शामिल होने से जहा बल मिला है चर्चा है की बाजपेयी के आ जाने से संजीवनी मिली है अब पुरी तरह से जनपद में सत्ता परिवर्तन दिखने लगा है।

[स्रोत- लवकुश सिंह]

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.