नगर पालिका बोर्ड की पहली बैठक हुई सम्पन्न नगर के विकास की खीची गई रुप रेखा

Municipality

हरदोई : नगर पालिका अध्यक्ष अंकित जायसवाल के निर्वाचित होने के बादनगर पालिका मल्लावां बोर्ड की पहली बैठक हुई जिसमें नगर की विभिन्न समस्याओं सहित कई अहम मुद्दों पर चर्चा हुई। बैठक के दौरान नवनिर्वाचित समस्त नगर पालिका के वार्ड सदस्यों ने भी बैठक में बढ़चढ़ कर हिस्सा लिया।

Municipality

बैठ्क में अध्यक्ष व अधिषाशी अधिकारी ने नगर की मुख्य रूप से नगर की समस्या, नगर की कार्य योजना, नगर की में जल निकास के लिये व्यव्स्था, सडकों व इंटरलाकिंग के क्षतिग्रस्त सडकें व क्रास को सही कराने के लिये, खराब हाईमास्क लाईटो, नगर मार्ग की प्रकाश लाइटों सहित सौरउर्जा लाइट जो खराब दशा में है उन्हें तुरंत सही ढंग से ठीक कराकर नगर को रोशनी से जगमग किया जाएगा।

नगर पालिका के अध्यक्ष जायसवाल ने कहा कि स्वच्छता के द्रष्टि से नगर पालिका के सभी सदस्य अपने वार्ड में साफ सफाई व खुले में शौच व डोर टू डोर कूडा़ कलेक्शन पर ध्यान दें। बैठक में नगर की आय बढाने के लिए नियमावली एवं उपनियमावली की स्वीकृति प्रदान की गई। इसके अलावा बैठक में फर्जी राशन कार्डो की समस्या को देखते हुए वार्ड सदस्यों के द्वारा सत्यापन कराकर आपात्रों का राशन कार्ड निरस्त कराने की कार्यवाही की जाएगी।

बैठक में नगर में अतिक्रमण की समस्या को दूर कर नगर में तालाबों को चिन्हित कराकर, बारातशाला व आदर्श तालाब का निर्माण कराया जायेगा बैठक के अंत में नगर के अधिषाशी अधिकारी द्वारा स्वच्छ सर्वेक्षण के विषय में सदस्यों को विस्तार से बताया गया व पालिका के बजट व अन्य वर्तमान कार्यों की भी अधिशाषी अधिकारी ने जानकारी दी गई।

इस मौके पर अध्यक्ष अंकित जायसवाल, अधिषाशी अधिकारी व सदस्य अमित त्रिपाठी, मान सिंह यादव, अशोक राठौर, बब्बू सिंह, आनंद कुमार, कमलेश वर्मा, अनिल कुमार, पूर्ति मिस्रा सहित सभी सदस्य गण मौजूद रहे।

[स्रोत- लवकुश सिंह]

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.