हरदोई- सांडी विकास खण्ड के अंतर्गत जन सूचना अधिकार के तहत मांगी गई सांडी चिकत्सालय के विकास की रिपोर्ट सन 2016/17 में हुए विकास कार्यों का विवरण मांगा गया लेकिन डॉक्टर पूरे मामले पर गोलमाल करते नजर आ रहे हैं और अभी तक सुचनाओ का जवाब नही दिया है आपको बताते चलें राज्य सरकार सरकारी अस्पतालों को बेहतर से बेहतर सुविधाओ से लैस बनाने के लिए कोई कसर नहीं छोड़ी जा रही है इस पर करोड़ो रुपये खर्च हो रहे है।
लेकिन बीच में बैठे खाऊ प्रभारी उस हजम करने में कोई कसर नहीं छोड़ रहें है। लेकिन प्रभारी पर पहले भी गम्भीर आरोप लग चुके है जिसमें प्रभारी चिकित्साधिकारी पर प्राइवेट प्रेक्टिस करने का आरोप लगाया था जिससे अलाउंसर ने पूरे कस्बे में अलाउंस कर प्रभारी चिकित्साधिकारी पर प्राइवेट प्रैक्टिस करने का आरोप लगाया था इतना ही नहीं इससे से पहले रेल लाओ अभियान संघर्ष समिति के अध्यक्ष ने साण्डी प्रभारी चिकित्सा अधिकारी पर मरीजों के साथ बदसलूकी करने व प्राइवेट प्रैक्टिस करने का आरोप लगाया था
लेकिन विभागीय अधिकारियों ने खाना पूर्ति कर जांच समाप्त कर ली इस से एक ओर भ्रष्टाचार बढ़ा है तो दुसरी ओर सरकारी धन का दूरपयोग करके उसका विवरण देने में अनाकानी करना जिससे स्वास्थय विभाग की हालत दिन पर दिन बिगड़्ती चली जा रही है जनपद के अन्य अस्पतालो का यही हाल है जुम्मेदार आंख मुंदे बैठे हुए है शिकायत करने पर शिकायत कर्ता ही प्रताड़ित किया जाता है.
[स्रोत- लवकुश सिंह]
 
            
 
		




















































