मुंबई के मलाड में ट्रैफिक पुलिस द्वारा एक महिला और उसके बच्चे सहित कार टो किए जाने वाली शर्मनाक घटना को प्रशासन ने गंभीरता से लेते हुए दोषी पुलिसकर्मियों को सस्पेंड कर दिया. मुख्यमंत्री देवेंद्र फड़वनीस ने बताया कि इस मामले के दोषी पुलिसकर्मी को सस्पेंड कर दिया गया है तथा सख्त निर्देश दिए गए हैं कि भविष्य में ऐसी घटना में हो.मामला उस वक्त सामने आया जब यह वीडियो क्लिप सोशल मीडिया में वायरल हो गया. पुलिस ने घटना की वजह बताते हुए कहा कि महिला के पति द्वारा एसवी रोड़ पर कार खड़ी करने से यातायात बाधित हो गया और मजबूरन ट्रैफिक पुलिस को टोइंग बेन बुलानी पड़ी और जैसे ही वैन कार को टो कर ले जाने लगी तो महिला बच्चे के साथ कार में जा बैठी. इस पर पुलिस ने काफी अनुरोध किया मगर महिला को कोई फर्क नहीं पड़ा.
मगर वीडियो में स्थिति कुछ और ही नजर आ रही है वायरल वीडियो में महिला और बच्चा कार में बैठे हैं यातायात पुलिस उसे तो कर ले जाते हुए दिखाई दे रहे हैं और कुछ प्रत्याक्षी भी पुलिस के इस कारनामे का विरोध करते हैं तथा आग्रह करते हैं कि गाड़ी को रोक दिया जाए मगर पुलिस पर इसका कोई प्रभाव नहीं पड़ता और गाड़ी चलाए चले जाते हैं
इतना ही नहीं वीडियो में महिला भी पुलिस पर चिल्लाती नजर आ रही है और पुलिस वालों से रूकने का आग्रह भी कर रही है मगर पुलिस उसकी बातों पर भी ध्यान नहीं दे रही है. पुलिस ने थाने ले जाकर महिला के पति पर जुर्माना लगाया और उसके पति ने जुर्माना भरकर मामला सुलझा लिया मगर इसी बीच वीडियो वायरल हो गया और लोगों का गुस्सा पुलिस प्रशासन पर जमकर फूटने लगा.
मामले को हवा लगती देख प्रशासन ने सख्ती से कदम उठाया और घटना के आरोपी पुलिसकर्मी को तुरंत सस्पेंड कर दिया तथा मामले की संपूर्ण जांच के आदेश भी दिए साथ ही यह आदेश दिया कि भविष्य में ऐसी कोई घटना ना देखी जाए