अगर आप कुछ बड़ा इलेक्ट्रॉनिक सामान जैसे फ्रिज, एसी, वॉशिंग मशीन आदि खरीदने जा रहे हैं तो थोड़ा इंतजार कर लीजिए क्योंकि 20 से 24 सितंबर के बीच कई ई-कॉमर्स वेबसाइट्स “द बिग बिलियन सेल” शुरू करने जा रही है। यह सेल मुख्य रूप से अमेजन, फ्लिपकार्ट तथा पेटीएम पर दी जाएगी। सितंबर माह में 20 से 24 सितंबर तक चलने वाली इस सेल में प्रोडक्ट पर भारी छूट दी जाएगी।
फ्लिपकार्ट द बिग बिलियन डेज सेल
फ्लिपकार्ट के द्वारा इस साल के सबसे पहले फेस्टिव सीजन की शुरुआत की जाती रही है। फ्लिपकार्ट भारत में अपने 10 साल के बिजनेस का जश्न मना रहा है, जिसके तहत फ्लिपकार्ट अपने प्रोडक्ट पर 80 से 90% का डिस्काउंट प्रदान करेगा। फ्लिपकार्ट से एसी, फ्रीज, टीवी तथा अन्य घरेलु सामान खरीदने पर अच्छी खासी छूट दी जाएगी। डिस्काउंट के अलावा फ्लिपकार्ट कस्टमर्स के लिए और भी डील्स लेकर आ रहा है, जिसमें प्रोडक्ट एक्सचेंज, बाय बैक गारंटी और अभी खरीदें बाद में भुगतान करें जैसे कई ऑफर्स लेकर आ रहा है तथा जो लोग SBI क्रेडिट कार्ड और डेबिट कार्ड से शॉपिंग करेंगे उन्हें विशेष छूट प्रदान की जाएगी।
[ये भी पढ़ें: भारत में टॉप 10 E-Commerce वेबसाइट]
अमेज़न सेल
अमेजन ने सेल प्रारंभ करने की अभी तक कोई तारीख तय नहीं की है परंतु सूत्रों से पता चला है कि अमेजन सितंबर माह के अंतिम सप्ताह में या अक्टूबर के प्रथम सप्ताह में यह सेल शुरू कर सकता है।
पेटीएम सेल
पेटीएम इस फेस्टिव सीजन में धमाकेदार एंट्री कर रहा है। पेटीएम मॉल पेटीएम ई-कॉमर्स के स्वामित्व वाली वेबसाइट है। इस फेस्टिव सीजन में कंपनी 100 करोड़ रुपए लगा रही है। इस सेल में ग्राहकों को कैशबैक ऑफर के अलावा अन्य कई ऑफर्स भी प्रदान किए जाएंगे। ग्राहक पेटीएम मॉल से सभी ब्रांच जैसे एप्पल, सैमसंग, सोनी, एलजी, ली सहित अन्य ब्रांड के प्रोडक्ट भी खरीद सकते हैं। पेटीएम मॉल में ग्राहकों के लिए चूज करने के लिए करीब 6.5 करोड़ से ज्यादा प्रोडक्ट्स होंगे तथा एक हजार से ज्यादा ब्रांड इस सेल में शामिल किए जाएंगे।