टी20 क्रिकेट में खेली गयी सबसे बड़ी परियां

The biggest in fairies played in T20 cricket

क्रिकेट दुनिया का सबसे लोकप्रिए खेलों में से एक है. हाल ही में टी20 क्रिकेट के आगमन ने इस खेल की लोकप्रियता को और भी बढ़ा दिया है. फटाफट क्रिकेट के नाम से पहचाने जाने वाले टी20 क्रिकेट में दर्शकों को बहुत ही आक्रामक और तेज-तर्रार क्रिकेट देखने को मिलती है. इस प्रारूप में अर्धशतक लगाना भी बड़ी बात होती है, लेकिन बल्लेबाजों ने अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाते हुए कई बार बड़ी पारियां खेलीं हैं. आज हम आपको बताएंगे टी20I में खेलीं गईं पांच बड़ी पारियों के बारे में.

1. ऐरोन फिंच, (63 गेंदों में 156 रन): एरोन फिंच ने इंग्लैंड के खिलाफ 29 अगस्त 2013 में खेले गए मुकाबले में ताबड़तोड़ बल्लेबाजी का मुजाहिरा पेश करते हुए ना सिर्फ शतक जड़ा, बल्कि उससे भी कहीं आगे निकल गए. फिंच ने अंग्रेजों के खिलाफ 63 गेंदों में 156 रनों की बड़ी पारी खेली. इस दौरान फिंच ने अपनी पारी में 11 चौके और 14 छक्के जड़े. फिंच की यह पारी टी20I के इतिहास की अब तक की सबसे बड़ी पारी है.

2. ग्लेन मैक्सवेल, (65 गेंदों में 145* रन): श्रीलंका के खिलाफ पालेकल में खेले गए मैच में ग्लेन मैक्सवेल के उग्र रूप को देखकर श्रीलंका के पसीने छूट गए थे. मैक्सवेल ने गेंदबाजों को छठी का दूध याद दिलाते हुए 65 गेंदों में नाबाद 145 रनों की पारी खेली. मैक्सवेल ने अपनी पारी में 14 चौके और 9 बेहतरीन छक्के जड़े थे.

3. शेन वॉटसन, (71 गेंदों में 124* रन): सूची में तीसरे स्थान पर भी ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी ही हैं. शेन वॉटसन ने भारत के खिलाफ खेले गए मैच में अपनी विस्फोटक पारी की दम पर बेहतरीन 124* रन बना डाले. वॉटसन ने यह पारी 71 गेंदों में खेली थी और उन्होंने अपनी पारी में 10 चौके, 6 छक्के लगाए थे. हालांकि भारत ने मैच में ऑस्ट्रेलिया को हरा दिया था.

4. ब्रेंडन मैकलम, (58 गेंदों में 123 रनों की पारी): न्यूजीलैंड के पूर्व कप्तान और दुनिया के सबसे विस्फोटक बल्लेबाजों में गिने जाने वाले मैकलम के नाम कई रिकॉर्ड हैं. इसी क्रम में वह टी20I में सर्वोच्च स्कोर के मामले में चौथे स्थान पर हैं. मैकलम ने बांग्लादेश के खिलाफ खेले गए मुकाबले में 58 गेंदों में 123 रनों की बेहतरीन पारी खेली थी. मैकलम ने अपनी पारी में 11 चौके और 7 छक्के ठोके थे.

5. बाबर हयात, (60 गेंदों में 122 रन): हॉन्गकॉन्ग का यह खब्बू बल्लेबाज इस मामले में पांचवें स्थान पर है. बहुत ही कम लोग इस बल्लेबाज के बारे में जानते होंगे. लेकिन इस खिलाड़ी के नाम क्रिकेट का एक बड़ा रिकॉर्ड है. हयात ने ओमान के खिलाफ खेले गए मुकाबले में 60 गेंदों में 122 रनों की उम्दा पारी खेलकर सभी का दिल जीत लिया था. हयात ने अपनी पारी में 9 चौके और 7 छक्के लगाए थे.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.