सर्दियों का मौसम आते ही हमारे शरीर पर भी इसका बहुत प्रभाव पड़ने लगता है जैसे कि जुखाम, बुखार, सर्दी, त्वचा में रूखापन,एड़ियों का फटना तथा बालों का झड़ना आदि तो ठंड के मौसम में बहुत ही आम बात है. मगर इन सब में से मुख्य परेशानी बालों का झड़ना ही माना जाता है क्योंकि यदि हमारे सिर पर बाल नहीं होंगे तो यह हमारी सारी खूबसूरती को पलभर में बेकार कर देगा और हम एकदम बदसूरत दिखने लगते हैं.किसी भी व्यक्ति के लिए उसके बालों का सही ग्रोथ होना बहुत जरूरी है. यदि ठंड के दिनों में आपके बाल भी झड़ने लगते हैं और आप महंगी क्रीम तथा शैंपू को लगा कर थक चुके हैं. तो अब घबराने की कोई आवश्यकता नहीं हैं, क्योंकि आज हम आपको कुछ ऐसे घरेलू नुस्खों के बारे में बताने वाले हैं जो आपको किसी जादू से से कम नहीं लगेगा.
जी हां, आज हम आपको कुछ जादुई पत्तियों के बारे में बताने वाले हैं जो ना सिर्फ आपके बालों को झड़ने से रोकता है. बल्कि यह आपके शरीर में होने वाली अन्य भी बहुत सारी बीमारियों का उपचार करने में सफल है. यह पत्तियां कोई और नहीं बल्कि नीम है.
हम सब जानते हैं कि नीम को पुराने समय से ही औषधि में शामिल किया गया है जो सिर्फ हमारे बाल ही नहीं,बल्कि पूरे शरीर में होने वाली बहुत सी अन्य बीमारियों में उपयोगी तथा रामबाण इलाज माना जाता है.
नीम की सिर्फ पत्तियां ही नहीं बल्कि नीम का तेल, नीम से बना फेस पैक, दातुन और छिलका भी हमारे बहुत काम आता है. तो आइए आज हम आपको नींद से होने वाले फायदों के बारे में बताते हैं .
नीम का स्वाद भले ही कड़वा होता है, लेकिन उसके फायदे बहुत ही मीठे लगते हैं जब आपके झड़ते बाल अचानक से रुक जाते हैं. नीम में बहुत से ऐसे औषधीय गुण पाए जाते हैंजो हमारे शरीर में डायबिटीज बैक्टीरिया और वायरस अभी से लड़ने में मदद करते हैं और हमें स्वस्थ रखते हैं.
झड़ते बालों को रोकने के लिए
हम सब जानते हैं कि नीम को पुराने समय से ही औषधि के रूप में देखा जाता है और इसका इस्तेमाल भी किया जाता है यदि आपके बाल सामान्य से अधिक झड़ रहे हैं तो इसके लिए नीम के पत्तियों का इस्तेमाल कर सकते हैं जिसके बाद आपके बाल झड़ने बंद हो जाएंगे. ऐसा अच्छे पानी में उबालें उबाल लें और उसका पेस्ट बना ले .इस पेस्ट में आग एक चम्मच शहद मिलाकर इसे अच्छे से मिक्स कर लें और अपने बालों में अच्छी तरह लगा कर आधे घंटे के लिए छोड़ दें. यह पोस्ट आपके बालों में आए रूसी को खत्म करके आपके बालों को चमकीला तथा मजबूती प्रदान करता है जिसके कारण आपके बाल झड़ने बंद हो जाते हैं.
नीम का तेल
अचानक आपका हाथ जल जाता है तो ऐसे समय पर आपको अपने हाथ पर नीम का तेल जरूर लगाना चाहिए जो आपके जले हुए हाथ को राहत पहुंचाएगा और जलन को एकदम से कम कर देगा. यदि आपके पास नीम का तेल नहीं है तो आप ऐसे में नीम की पत्तियों को पीसकर भी अपने जले हुए हाथ पर लगा सकते हैं जो आप को तेल जैसा ही फायदा पहुंच जाएगा. सामान्य समय में होने वाली फुंसी फोड़े घाव इत्यादि पर भी आप नीम के तेल का इस्तेमाल कर सकते हैं जो आप के घाव को तुरंत भरने में असर करेगा.
नीम का दातुन
यदि आपके दांतों में कालापन आ गया है तो आप ऐसे समय पर अपने लिए ब्रश की जगह पर नीम के दातुन का इस्तेमाल कर सकते हैं जो आपके दांतों से कालेपन को जड़ से खत्म कर सकता है.