रविवार को मेजबान भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 5 वनडे मैचों की सीरीज का पहला मैच चेन्नई के चेपक मैदान में खेला गया जिसमें भारत ने डकवर्थ लुईस नियम के आधार पर ऑस्ट्रेलिया को 26 रन से हराया.इस मैच में कई सारे रिकॉर्ड बने किंतु हार्दिक पांड्या ने एक खास रिकॉर्ड बनाया उन्होंने एक ओवर में लगातार तीन छक्के लगाएं अपने क्रिकेट के छोटे से करियर में अब तक हार्दिक पांड्या लगातार तीन छक्के लगाने का कारनामा 3 बार कर चुके हैं.
भारत की पारी का वो 37वा ओवर
भारत की पारी का वो 37वा ओवर ऑस्ट्रेलिया के युवा गेंदबाज एडम जम्पा लेकर आए भारत की ओर से क्रीज पर महेंद्र सिंह धोनी और हार्दिक पांड्या खेल रहे थे पहली 2 गेंदों में सिर्फ एक रन बना पहली गेंद खाली निकल गई और दूसरी गेंद पर महेंद्र सिंह धोनी ने एक सिंगल ले लिया.
[ये भी पढ़ें: चेन्नई में भारत ने ऑस्ट्रेलिया को 26 रनों से धूल चटाई]
अगली 4 गेंदों में हार्दिक पांड्या ने 1 चौका और लगातार तीन छक्के लगाए इस दौरान उन्होंने मात्र 48 गेंदों में अपना अर्धशतक जमाया इस ओवर में कुल मिलाकर 23 रन जोड़े.
आपको बताते चलें कि इंटरनेशनल क्रिकेट में लगातार 6 छक्के लगाने का सपना हार्दिक पांड्या संजोए बैठे हैं, उनका सपना है कि उन्हें अपने इंटरनेशनल करियर में एक ओवर में छह छक्के जरूर लगाने हैं किंतु अभी तक हार्दिक पांड्या इस काम में सफल नहीं हुए, आधा काम कई बार कर चुके हैं एक दिन 6 छक्के लगाने में जरूर कामयाब होंगे ऐसा उनका मानना है.
हार्दिक पांड्या ने तीसरी बार लगाए लगातार 3 छक्के
हार्दिक पांड्या को इंडिया का नया सिक्सर किंग कहा जाता है इससे पहले यह उपाधि युवराज सिंह के पास थी, हार्दिक पांड्या ने भारत की पारी के 37वें ओवर में एडम जम्पा की गेंद पर लगातार तीन छक्के लगाकर एक खास रिकॉर्ड बना दिया उन्होंने अपने करियर में अब तक लगातार तीन छक्के मारने का कारनामा तीन बार किया है.
[ये भी पढ़ें: वनडे इतिहास में इंडिया के खिलाप ऑस्ट्रेलिया के 5 बड़े स्कोर]
इससे पहले जून के महीने में आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी के फाइनल में पाकिस्तान के खिलाफ हार्दिक पांड्या ने शादाब अहमद की गेंद पर लगातार तीन छक्के लगाए थे. चैंपियंस ट्रॉफी के ही टूर्नामेंट में पाकिस्तान के खिलाफ इमाद वसीम की गेंद पर लगातार तीन छक्के लगाए थे.