किसानों का 11 वे दिन भी रेनवाल तहसील मुख्यालय के सामने धरना

21 दिसंबर को अखिल भारतीय किसान सभा से जुड़े समस्त किसानों का गुरुवार को 11 वे दिन भी धरना जारी रहा किसान सभा के तहसील अध्यक्ष बनवारीलाल कुड़ी ने रेनवाल में राजकीय महाविद्यालय एवं पंचायत समिति खुलवाने को लेकर हस्ताक्षर अभियान चलाया और सैकड़ों लोगों ने हस्ताक्षर किये।dharna on front of renwal tehsilकिसान सभा अध्यक्ष बनवारीलाल कुड़ी ने बताया कि तहसील हेडक्वार्टर होने के कारण यहां पर राजकीय महाविद्यालय एवं पंचायत समिति होना बेहद जरुरी है ताकि यहां के लोगों को व युवाओं को अन्य जगह भटकना नहीं पड़े। तथा इसी के साथ में किसानों की विभिन्न मांगे किसान सभा के नेताओं के साथ हुए कर्जमाफी के समझोतो को जल्दी लागू करें, 11000 से जोड़े गए ट्रांसफर मे डी. ओ स्वीच वापस लगाया जाए।dhanran on front of renwal tehshilसाथ ही किसानों के ट्रैक्टर पर लगाए गए टैक्स अध्यादेश को वापस लो, घरेलू उपभोक्ताओं के बिजली बिल मासिक दिए जाए, व मिटरो की क्वालिटी सुधारी जाए, जयपुर जिले को नहर से जोड़कर किसानों के खेत तक पानी पहुंचाए, स्वामीनाथन आयोग की रिपोर्ट लागू करो, फसलों का लाभकारी भाव दो, रेनवाल को पंचायत समिति बनाया जाए, जयपुर डेरी द्वारा घटाई गई दूध की दरे वापस बहाल करो, व किसानों को बोनस वितरण करो तथा साथ ही में रेनवाल में सरकारी महाविद्यालय खोला जाए विभिन्न मांगों को लेकर गुरुवार को 11 वे दिन भी धरना जारी रहा जिस पर बनवारीलाल कुड़ी, राजेश देशवाल, पूर्ण मंडा, जगदीश यादव, भंवरलाल ढाका, मालीराम, सुरेश कुमावत भंवरलाल मालाकार आदि कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

[स्रोत- धर्मी चंद]

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.